वरुण धवन ने दिखाई अपने अज्जू भैया अवतार की झलक, नमकीन के पैकेट से दिखा बवाल का खास कनेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण धवन ने दिखाई अपने अज्जू भैया अवतार की झलक, नमकीन के पैकेट से दिखा बवाल का खास कनेक्शन

वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में

वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।
इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अहम रोल में है। फिल्म की रिलीज से पहले ही
वरुण धवन फैंस के बीच छाए हुए है। फिल्म के सेट से लगातार वरुण धवन और जाह्नवी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर लीक हो रही थी। 

1660036736 295969645 420416490053121 4082104648271758505 n

हाल ही में वरुण धवन अपनी फिल्म जुग जुग जियो की
स्टार कास्ट के साथ फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाते दिखाई दिए थे। वहीं अब वरुण धवन
ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर काफी दिलचस्प है
और सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से फैल भी रही है।

1660036750 292877047 836646000635016 8392302160663057565 n

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, यह फोटो एक नमकीन के पैकेट की है जिसमें एक्टर
वरुण धवन की फोटो छपी हुई है। इस फोटो में वरुण बुलेट मोटरसाइकिल वाला लुक छपा
दिखाई दे रहा है। वरुण ने पोस्ट पर
यह पागलपन है लिखा है, इस पोस्ट को सोशल
मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे है।

Varun Dhawan's 'Bawaal' character Ajju Bhaiya features on namkeen packet:  PIC – Bharat News India

वरुण के लुक की बात करें तो वह फोटो में नीले रंग की शर्ट और ग्रे रंग की पैंट
पहने हुए हैं। उन्होंने अपना एक हाथ हवा में उठा रखा है। बता दें कि अपने इस अवतार
में वरुण कानपुर में फिल्म बवाल की शूटिंग के दौरान नजर आए थे। उस वक्त अभिनेता
बाइक पर बिना हेल्मेट के घूम रहे थे
, इस दौरान उनका चालान भी हो गया था। बुलेट चलाते हुए वरुण का वीडियो सोशल
मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।

Bawaal: Varun Dhawan makes a 'Seeti Maar' entry on a bullet, ups the swag  quotient in a viral pic from sets | PINKVILLA

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर बवाल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया हैं
और फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन अज्जू
भैया के किरदार में हैं। अज्जू भैया का रोल एक राउडी टाइप का है
, जो जनता के बीच काफी मशहूर हो जाता है। फिल्म
की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और ये फिल्म अगले साल
7 अप्रैल को रिलीज होगी।

Chhichhore (2019) - Photo Gallery - IMDb

गौरतलब है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की आखिरी निर्देशित फिल्म छिछोरे है,
जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने
लीड रोल्स निभाये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और राष्ट्रीय पुरस्कार भी
जीता था। दिवंगत सुशांत के करियर की भी यह बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती
है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।