सेट पर लेट आने पर जाह्नवी कपूर को वरुण धवन ने सबके सामने लगाई डांट, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेट पर लेट आने पर जाह्नवी कपूर को वरुण धवन ने सबके सामने लगाई डांट, एक्ट्रेस ने इस तरह किया रिएक्ट

इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां से एक वीडियो सामने

अक्सर ही फिल्म
स्टार्स के सेट पर देरी से आने के किस्से सुर्खियों में बने रहते हैं। जिनसे फिल्म मेकर्स से
लेकर शूटिंग पर मौजूद हर शख्स ही खफा रहता है। हाल ही में बोनी कपूर की लाडली
जान्हवी कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन बाकि
एक्ट्रेस को अपनी ये एक गलती महंगी पड़ गई। 
इन दिनों जान्हवी और उनके को-एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में
बिजी है। जहां जान्हवी शूटिंग के सेट पर देरी से पहुंची तो वरुण ने उनकी सबके
सामने ही क्लास लगा दी। 

1657520527 289470700 176689271426653 8699773867406544248 n

बता दें कि इस समय वरुण धवन और जाह्नवी कपूर दोनों इस समय पोलैंड में अपनी
फिल्म बवाल की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच जान्हवी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर फैन
पेज से साझा किया गया है। वीडियो में जान्हवी को देर से आने के लिए उनके को-एक्टर वरुण धवन बवाल की टीम के साथ मिलकर एक्ट्रेस को टीज करते दिखाई दे रहे है।

वीडियो में जाह्नवी को एक होटल से बाहर निकलते
देखा
 जा सकता है देरी से आने पर वह सबको सॉरी बोलती हैं। इस दौरान वरुण, नितेश और अश्विनी अय्यर तिवारी सहित बवालकी पूरी टीम कारों के पास खड़े होकर अभिनेत्री का इंतजार
रती दिख रही है।वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जाह्नवी के लेट आने पर वरुण धवन कहते हैं, “अहम अहम। यह टेरिबल है, जाह्नवी। यह कैसा व्यवहार है?” 

1657520618 291962607 1207307640119903 4564660222905157575 n

वरुण की बात सुनकर जाह्नवी टीम के पास मुस्कुराते हुए जाती हैं और देरी से आने
के लिए माफी मांगती हैं और वह एक कार में बैठने जाती हैं। 
तभी नितेश तिवारी उन्हें बोलते हैं,”अगर कोई बवाल की बिगनिंग
मिस करेगा तो उन्हें कैरेक्टर नहीं समझ पाएगा।
 

1657520561 fotojet 198

नितेश की बात सुनते ही
कार के पास खड़ी जाह्नवी कहती हैं
,”नहीं मिस करेंगे सर। सिर्फ आज का दिनजाह्नवी जवाब देकर जैसे ही कार में बैठती हैं, वरुण फिर से कहते हैं, “जाह्नवी, ये कैसा बिहेवियर है यार?” वीडियो में जाह्नवी व्हाइट स्वेटशर्टग्रे पैंट और व्हाइट स्नीकर्स में दिख रही है, उन्होंने अपने साथ नीले रंग का बैग भी कैरी किया हुआ है।

1657520580 whatsapp image 2022 04 10 at 2.14.30 pm

बता दें कि यह वीडियो खुद वरुण धवन ने रिकॉर्ड किया है और वह कैमरे पर नहीं दिख
रहे है सिर्फ उनकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। इस वीडियो के 
ऊपर ही एक अलार्म घड़ी वाले इमोजी के साथ लेटलिखा दिखाई दे रहा है इसी के साथ वीडियो में जाह्नवी कपूर को टैग भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।