स्त्री 2 में वरुण धवन की एंट्री कंफर्म, क्या एक्टर की वजह से कट जाएगा फिल्म से राजकुमार राव का पत्ता? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्त्री 2 में वरुण धवन की एंट्री कंफर्म, क्या एक्टर की वजह से कट जाएगा फिल्म से राजकुमार राव का पत्ता?

वरुण धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्टर के

बॉलीवुड के सबसे एक्साइटेड और एनर्जेटिक एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने फिल्म ‘भेड़िया’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया है। कमाई के मामले में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहीं, इसी बीच अब वरुण धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब एक्टर के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। 
1669796073 varun dhawan wallpapers hd
भेड़िया के बाद अब वो एक बड़ी फिल्म का हिस्सा होंगे। ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म का सीक्वल होगी जिसमें पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव नज़र आए थे। ये फिल्म ‘स्त्री 2’ होगी। आपको बता दे, स्त्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और अब मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं। 
1669795806 varun dhawan rajkummar rao
ऐसे में कहा जा रहा है कि वरुण इस बार फिल्म में राजकुमार राव को रिप्लेस कर सकते हैं। यानी की फिल्म से राजकुमार राव का पत्ता साफ हो गया है। वैसे, अभी इस फिल्म कौन होगा और किस रोल में होगा ये तो क्लियर नहीं हुआ है लेकिन ये ज़रूर कंफर्म हो गया है कि स्त्री के सीक्वल में वरुण धवन की एंट्री हो चुकी है। खुद एक्टर ने इस खबर पर मुहर लगाई है। 
1669795826 3d529440419711e9b73eed5abd461867 1572294911822 l medium
खुद एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। वरुण ने बताया वो दीनू और अमर की आने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ में हैं। वरुण बोले, ‘मुझे नहीं पता कि भास्कर होगा या नहीं। हालांकि मुझे ‘दिलवाले’ के बाद फिर से कृति के साथ काम करना अच्छा लगा। अभिषेक बनर्जी और पॉलिन कबक के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा।’
1669796040 varun dhawan net worth 3 62b2d95e01d45
वरुण की बात सुनकर अब फैंस ‘स्त्री’ के सेकेंड पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मेकर्स इस फिल्म को लेकर आएंगे और ऑडियंस एक बार फिर फिल्म को उसी तरह प्यार देगी, जैसे पहले पार्ट को दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।