बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन
हाल ही में एक इवेंट में नजर आए। वरुण इस दौरान बहुत से मुद्दों पर बात करते दिखे।
एक्टर ने इस दौरान इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान को ओटीटी डेब्यू नहीं करना
चाहिए। बता दें कि वरुण धवन बहुत जल्द फिल्म भेड़िया में नजर आने वाले हैं। फिल्म
का नवंबर में रिलीज होनी वाली है लेकिन वरुण अभी से पूरी तरह से फिल्म के प्रमोशन
में लग गए हैं। एक्टर को कई मौकों पर भेड़िया की तरह अवाज निकालते देखा जा चुका
हैं। वहीं, इस इवेंट में वरुण ने और क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू
में वरुण धवन ने सलमान खान को ओटीटी डेब्यू ना करने की बात कही है। दरअसल में
इंटरव्यू में वरुण धवन से पूछा गया कि कौन से एक्टर्स को ओटीटी पर काम करना चाहिए
और कौन से एक्टर्स को नहीं करना चाहिए। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि, सिद्धार्थ
मल्होत्रा और शाहिद कपूर को ओटीटी पर काम करना चाहिए। सिद्धार्थ का अब रोहित
शेट्टी सर के साथ एक शानदार शो आ रहा है। वहीं शाहिद भी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं
फिल्म फर्जी के साथ तो अब मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन सर को आना चाहिए। वह एक
सीरीज या फिल्म में शानदार काम करेंगे।
वहीं, वरुण ने आगे कहा कि,
‘सलमान खान सर को नहीं
करना चाहिए। मैं सलमान भाई को ओटीटी पर नहीं देखना चाहता। जब ईद पर मैं उनको देखता
हूं तो मैं बहुत खुश होता हूं। तो सिर्फ सलमान भाई को मैं ओटीटी पर नहीं देखना
चाहता।‘
वरुण बहुत से इंटरव्यू में आलिया के साथ फिर से काम करने की इच्छा जता चुके
हैं। कॉफी विद करण 7 में वरुण धवन ने आलिया को अपना कंपीटीशन बताया था। वहीं एक्टर
ने आलिया के बारे में बात करते हुए कहा कि, आलिया उनके दिल के बहुत करीब हैं और उनके साथ उनकी
केमिस्ट्री भी काफी शानदार है।
एक्टर ने आगे कहा कि दोनों
अच्छे दोस्त हैं और वह आलिया के साथ खुद दोबारा काम करना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद
है कि आने वाले समय में जल्द ऐसा जरुर होगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द
वरुण भेड़िया में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में एक्टर के साथ कृति सेनन भी नजर
आएंगी। वहीं, इसके अलावा वरुण जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म बवाल में नजर आएंगे।