वरुण धवन-कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' ने वीकेंड पर की धांसू कमाई, कमाए इतने करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण धवन-कियारा आडवाणी स्टारर ‘जुग जुग जियो’ ने वीकेंड पर की धांसू कमाई, कमाए इतने करोड़

वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फैमली ड्रामा फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में

मल्टी स्टारर जुग
जुग जियो इस समय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही हैं। वरुण धवन, कियारा
आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फैमली ड्रामा फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों
में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही
है, फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं अब फिल्म की तीसरे दिन के आंकड़ों में बढ़ा उछाल देखने
को मिला है।

1656317004 280526239 539847954449588 5602893087877404057 n

बता दें कि जुग जुग जियो ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद दूसरे
दिन शनिवार को फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपये का बिजेनस किया। वहीं फिल्म तीसरे दिन 15.10
करोड़ रुपये की धांसू कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का वीकेंड खत्म हो
गया है और इसने 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है।

1656316996 290011995 1986193358234818 1095147747264580219 n

दरअसल, मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर जुग जुग जियोके तीसरे दिन के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं। जिसमें
पहले, दूसरे और तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ फिल्म की अब तक के कलेक्शन
के बारे में बताया गया है।

मूवी का वीकेंड खत्म होते ही अब सबकी निगाहें फिल्म की सोमवार की कमाई पर जा टिकी
है। वहीं वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म
जुग जुग जियोअपनी तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े के साथ जुग जुग जियोबॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

1656316714 290536765 322041646663377 2565521528045290003 n

खैर, साउथ फिल्मों के आगे बॉलीवुड फिल्मों का जो बज खत्म हो गया था। वो
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया से वापस लौट आया है। जुग जुग जियो से पहले
भूल भुलैया 2ने तीन दिनों में 55.96 करोड़ रुपये की शानदार
कमाई की थी
, वहीं अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर सम्राट पृथ्वीराजने तीन दिनों में 39.40 करोड़ और आलिया भट्ट की
गंगूबाई काठियावाड़ी ने 39.12 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।