इस दिन थियेटर में Bawaal करेगें Varun Dhawan और Janhvi Kapoor, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिन थियेटर में Bawaal करेगें Varun Dhawan और Janhvi Kapoor, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बवाल’ की रिलीज डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही आगामी फिल्म बवाल में साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले ये जोड़ी बिग स्क्रीन पर कभी साथ नजर नहीं आई है। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, वरुण और जाह्नवी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है।
1679478521 291962607 1207307640119903 4564660222905157575 n
दरअसल, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मच-अवेटेड फिल्म बवाल की रिलीज डेट सामने आ गई है। बवाल की रिलीज डेट को लेकर जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। ट्वीटर पर मेकर्स ने खुद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘बवाल’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इस खबर के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
1679478539 varun dhawan bawaal set main
बवाल के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए ट्वीट में लिखा, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ‘बवाल’ के साथ वापस आ गए हैं। 6 अक्टूबर 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उनकी एपिक क्रिएकशन देखें! स्टारिंग वरुण धवन और जाह्नवी कपूर।” बवाल में साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी की जोड़ी दूसरी बार साथ काम करने जा रही है।
1679478548 screenshot 3
बता दें कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी साथ में बवाल से पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’ का निर्देशन कर चुके हैं। ‘छिछोरे’ के लिए इन्हें बेस्ट हिंदी फिचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। अब देखना होगा कि इनकी आगामी फिल्म बवाल दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब हो पाती है।
1679478564 292877047 836646000635016 8392302160663057565 n
बवाल की स्टोरी की बात करे तो ये एक रोमांटिक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म हैं। इसकी शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ भारत के कई शहरों में हुई है। खबरों के मुताबिक, फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी से हायर किए गए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि बवाल एक्टर वरुण धवन के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।