वरुण धवन फ़िदा है अपनी गर्लफ्रेंड नताशा पर, जल्द कर सकते है शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण धवन फ़िदा है अपनी गर्लफ्रेंड नताशा पर, जल्द कर सकते है शादी

NULL

बॉलीवुड के सबसे चुलबुले एक्टर्स में से एक ‘वरुण धवन’ जल्द ही शादी कर सकते है और ये खुलासा उन्होंने खुद किया है। लम्बे समय स अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ वरुण रिलेशन में है और उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में वही उनकी दुल्हनिया बनने वाली है। आपको बता दें नताशा का फ़िल्मी दुनिया से कोई रिश्ता नहीं है।

1 805वरुण धवन ने आज तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी स्पष्ट बयान नहीं दिए थे पर उन्हें अक्सर नताशा के साथ पार्टीज और इवेंट फंक्शन्स में देखा था। उन्होंने कभी खुलकर अपने इस रिस्ते का इज़हार नहीं किया पर कभी छुपाया भी नहीं।

2 451इस रिलेशनशिप के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा की आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते है ये नार्मल बात है लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आपको महसूस होता है की आपने अपनी जिंदगी के लिए सही व्यक्ति का चुनाव कर लिया है और जिसके साथ आप अपनी लाइफ गुज़ारने के बारे में सोचने लगते है।

3 372इस बयान के बाद लगने लगा है की नताशा और वरुण जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है। उन्होंने साथ ही कहा की वो अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे है और शादी के बारे में अभी उनका कोई विचार नहीं है पर उनका बयान उनके आने वाली लाइफ के बारे में कुछ और ही संकेत दे रहा है।

5 225फिलहाल अभी वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जुड़वा-२’ में व्यस्त है पर नताशा से मिलने के लिए समय निकाल ही लेते है।

4 298नताशा की मीडिया से दूरी को लेकर उन्होंने कहा की क्योंकि वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर है तो मीडिया से दूरी बनाये रखना उनका पर्सनल मामला है और वो खुद भी नहीं चाहते की नताशा को मीडिया का सामना करना पड़े। वो अपने रिलेशन को लेकर खुश है और आगे भी ये रिश्ता ऐसे ही ख़ास बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।