कोविड के बाद अपनी बीमारी और ड्राइवर की मौत पर बात करते हुए रो पड़े Varun Dhawan, बोले- ...कोई नहीं पूछ रहा क्यों? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड के बाद अपनी बीमारी और ड्राइवर की मौत पर बात करते हुए रो पड़े Varun Dhawan, बोले- …कोई नहीं पूछ रहा क्यों?

हाल ही में वरुण धवन एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में वरुण

वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर काफी चर्चे में हैं। एक्टर अभी से फिल्म के प्रमोशन में लग गए है। पिछले महीने फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया। हाल ही में वरुण धवन एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में वरुण ने अपनी फिल्म के साथ-साथ कोविड के बाद की जिंदगी और अपने ड्राइवर के मौत पर भी बात की। इस दौरान एक्टर काफी इमोशनल भी नजर आए। वहीं , एक्टर ने इस इवेंट में ये भी बताया कि वो कोविड के बाद एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे।  
अपने एनर्जी, डांस मूव्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले वरुण धवन ने एक इवेंट में अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि वरुण धवन हाल ही में एक मीडिया हाउस के इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर बहुत से मुद्दों पर बात की। इस इवेंट में वरुण ने बताया कि कोविड ने उनकी लाइफ को बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया। एक्टर ने इस पर बात करते हुए कहा कि कोविड के बाद हम सब वापस अपनी दौड़ भरी जिंदगी में वापस आ गए लेकिन यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वे बदल गए हैं? 
1667631968 whatsapp image 2022 11 04 at 22.10.40 2
वरुण धवन ने इवेंट में कहा कि, कोविड के बाद जैसे ही हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वे बदल गए हैं? मैं लोगों को और भी कठिन काम करते हुए देखता हूं! वास्तव में, मैंने अपनी फिल्म जुगजग जियो के लिए इतना मेहनत करने लगा कि , ऐसा लगा जैसे मैं चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन मैंने खुद पर बहुत दबाव डाला। 
1667631998 95314744
इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की एक बीमारी से जूझ रहे थे। वरुण ने बताया कि “हाल ही में, मैं बस रुक गया था। मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या हो गया है। मुझे पास वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की बीमारी हो गई थी, जिसमेे आपका संतुलन बंद हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को इससे उबारने के लिए काफी मेहनत की। हम सिर्फ इस दौड़ में भाग रहे हैं, कोई नहीं पूछ रहा है कि क्यों। मुझे लगता है कि एक बड़ा उद्देश्य है (क्यों) हम सभी यहां हैं। मैं अपना ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोग उन्हें ढूंढ लेंगे। 
1667632054 vdhabhedi 1667048945008
आपको बता दें कि  वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक डिसार्डर है जो किसी व्यक्ति के संतुलन को प्रभावित करता है जो तब होता है जब आपके संतुलन प्रणाली का आंतरिक कान हिस्सा ठीक से काम करने में विफल रहता है। इसके साथ ही वरुण धवन अपने ड्राइवर  मनोज साहू के मौत पर भी बता करते हुए दिखे। एक्टर अपने ड्राइवर को याद करके स्टेज पर रोते हुए भी नजर आए। 
1667632096 vd 1662045429
वरुण ने कहा कि, मनोज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई थी। कोविड के बाद वो रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ट अटैक आया और वो चल बसा। एक्टर ने आगे कहा कि, ”मनोज की मौत ने मुझे बहुत परेशान किया। हर किसी ने मूव ऑन करने की सलाह दी। मैं सोचता था कैसे मैं मूव ऑन करूं? वो शख्स मेरे साथ 26 साल रहा। मैं आज जो हूं उसकी वजह से हूं मनोज के बारे में बात करने में मुझे लंबा समय लगा। अभी भी मैं इससे डील कर रहा हूं। ”   
1667632119 bhediya thumkeshwari song lyrics starring varun dhawan and kriti sanon pic courtesy yt
बता दें कि वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म का पहला सांग आउट हो चुका है। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया। वहीं, इस गाने में श्रद्धा कपूर भी दिखाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।