प्यार में दिल टूटने के बाद अब 'कुली' करेगा सारा अली खान का ये सपना पूरा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्यार में दिल टूटने के बाद अब ‘कुली’ करेगा सारा अली खान का ये सपना पूरा !

निर्देशक डेविड धवन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक बनाने के लिए तैयार

अभिनेता वरुण धवन धीरे धीरे सीक्वल स्टार की छवि में उभर कर आ रहे है और ऐसा इसलिए क्योंकि वरुण जुड़वाँ – 2 के बाद एक बार फिर हिट फिल्म के सीक्वल में काम करते दिखाई देने वाले है।

वरुण धवन

वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने कई सारी मसाला रोमांटिक फ़िल्में बनायीं है जो काफी हिट भी रही है। अब वो अपनी फिल्मों के सीक्वल लेकर आ रहे है जिसकी सफल शुरुआत उन्होंने फिल्म जुड़वाँ – 2 से की जिसमे वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

वरुण धवन

अब ये बाप बेटे की जोड़ी एक और हिट फिल्म कुली नंबर 1 का सीक्वल लेकर आ रही है। साथ ही जुड़वाँ -2 के सुपरहिट होने की बाद ये तो साफ़ हो गया है की ये पिता पुत्र की जोड़ी परदे पर कामयाब है ।

वरुण धवन

बीते दिनों खबरों में आया है की निर्माता निर्देशक डेविड धवन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक बनाने के लिए तैयार हो गए है और इस फिल्म में लीड रोल निभाने जा रहे है उनके बेटे वरुण धवन , साथ ही सारा अली खान इस फिल्म में लीड अभिनेत्री होंगी।

वरुण धवन

एक तरफ जहाँ फैंस ये देखने के लिए बेताब होंगे की वरुण धवन मशहूर अभिनेता गोविंदा के किररदार को परदे पर कैसे निभाते है वहीँ सारा अली खान पर भी निगाहें रहें गई की वो करिश्मा कपूर के किरदार को किस खूबसूरती से निभाती है।

वरुण धवन

अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज से सारा अली खान अब तक अपने फैंस और फिल्म दर्शकों का दिल लुभाने में कामयाब रही है और अब उनकी कामयाबी ने उनके पास फिल्मों की लाइन लगा दी है।

वरुण धवन

बीते साल एक ही महीने में सारा अली खान की बैक तो बैक फिल्म रिलीज़ हुई जिसमे से एक थी केदारनाथ और दूसरी थी फिल्म सिम्बा। दोनों ही फिल्मों में सारा अली खान की एक्टिंग को काफी सराहना मिली है।

वरुण धवन

मशहूर टीवी चैट शो कॉफी विद करण में सारा अली खान ने इच्छा जाहिर की थी की वो वरुण धवन के साथ काम करना चाहती है और उनकी ये इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा ये दो युवा और सुपर एनर्जेटिक स्टार परदे पर रोमांस और कॉमेडी का क्या तड़का लगते है।

सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर शिल्पा के साथ हुई ऐसी हरकत की भारी पड़ गया फैन मोमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।