वरुण धवन और कियारा आडवानी ने मेट्रो के तोड़े कड़े नियम, लोगों ने किया इस वजह से ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण धवन और कियारा आडवानी ने मेट्रो के तोड़े कड़े नियम, लोगों ने किया इस वजह से ट्रोल

फिल्म की टीम को मुंबई में लग्ज़री कार को छोड़ मेट्रो में स्पॉट किया गया है। जहां वो

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवानी की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का काफी ज़ोर शोर से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। बता दें, फिल्म की टीम ने समय बचाने और ट्रैफिक से बचने का एक नया तोड़ निकाला है। हाल ही में इस फिल्म की टीम को मुंबई में लग्ज़री कार को छोड़ मेट्रो में स्पॉट किया गया है। जहां वो अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का प्रमोशन करने जा पहुंचे है। इस दौरान वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने कुछ ऐसा किया कि लोग उनकी अब खूब टांग खिंचाई कर रहें हैं।
1655276664 280445899 2819637028342314 8342167816709882949 n
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन को दौरान के कुछ वीडियो वायरल हो रहें हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण, कियारा और अनिल तीनों मुंबई की मेट्रो में सफर कर रहें है। साथ में वरुण धवन और कियारा आडवाणी वडा पाव खाते नज़र आ रहें है। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया और साथ ही मेट्रो के नियमों को याद दिला रहें हैं।
1655276680 282044099 722649278886554 3503882398078967894 n
इस वीडियों पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहें है। जिसमें एक शख्स ने लिखा है, “मेट्रो में खाने की इजाजत नहीं होती है लेकिन इन्हें देखो पूरी की पूरी वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रही है।” वहीं दूसरे शख्स ने लिखा है, “मुंबई के मेट्रो में खाना अलाउड है क्या?” तो किसी ने लिखा, मेट्रो में खाना कबसे अलाउड हो गया?” कईं यूज़र्स यहीं लिख कर ट्रोल कर रहे है कि, “मेट्रो में खाना मना है।” इस तरह के कॉमेंट कर लोग दोनों एक्टर्स को खरी-खोटी सुना रहें हैं।
1655276480 screenshot 1
1655276512 screenshot 8
1655276522 screenshot 9
1655276548 screenshot 4
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के बारे में बात करें तो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म कईं विवादों में भी फंस चुकी है। बता दें, बीते दिनों एक राइटर ने करण जौहर पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। इसके बाद एक पाकिस्तानी सिंगर ने भी उन पर गाना चुराने का भी आरोप लगाया था।

बता दें, धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में फैंस फैमिली रियूनियन, रोमांस, प्यार और ड्रामा देख पाएंगे। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी ये फिल्म 24 जून, 2022 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।