बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है तभी से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन पर दर्शकों को वरुण और जाह्नवी की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं।
पहले खबरें थी कि वरुण और जाह्नवी स्टारर बवाल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मगर अब इसकी रिलीज को लेकर मेकर्स ने अपना प्लॉन बदल लिया है और अब फिल्म थियेटर की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी। फिल्म की रिलीज को लेकर अब आधकारिक घोषणा कर दी है। वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘बवाल’ की रिलीज डेट की जानकारी दी है।
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में जाह्नवी और वरुण रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में जहां दोनों स्टार एक-दूसरे को देख रहे हैं, वहीं उनके नीचे साइड आर्मी नजर आ रही है।
वरुण धवन ने फिल्म ‘बवाल’ के पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बदलेगा सबके दिलों का हाल क्योंकि दुनिया भर में होने वाला है बवाल। इस जुलाई बनेगा माहौल क्योंकि दुनिया में बवाल होने जा रहा है।’ बता दें कि फिल्म ‘बवाल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो में जुलाई में 200 ज्यादा देशों में स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें वरुण धवन पिछली बार फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनॉन लीड रोल में दिखी थी। हालांकि भेड़िया दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। वहीं, जाह्नवी कपूर पिछली बार फिल्म ‘मिली’ में काम करते दिखाई दी थीं। अब जाह्नवी कपूर की पाइपलाइन में फिल्म ‘बवाल’ के अलावा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और फिल्म ‘देवरा’ है। इसके अलावा वो जूनियर एनटीआर की फिल्म से अपना साउथ डेब्यू भी करने जा रही हैं।