'हॉब्स एंड शॉ' ने की धमाकेदार ओपनिंग पर वरुण धवन ने की तारीफ तो 'द रॉक' ने दिया ये जवाब ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हॉब्स एंड शॉ’ ने की धमाकेदार ओपनिंग पर वरुण धवन ने की तारीफ तो ‘द रॉक’ ने दिया ये जवाब !

रेसलर-अभिनेता-निर्माता ड्वेन जॉनसन को इस बात की खुशी है कि अभिनेता वरुण धवन को उनकी हालिया रिलीज फिल्म

भारतीय दर्शकों के बीच बीते कुछ सालों में हॉलीवुड फिल्मों के प्रति क्रेज़ काफ़ी बढ़ा है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फ़िल्में शानदार कमाया भी कर रही है।  बीते शुक्रवार 2 अगस्त को हॉलीवुड की फेमस सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरियस (की फिल्म ‘हॉब्स एंड शॉ रिलीज़ हुई। 
1564907182 hobbs and shaw fast and furious huge
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.15 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया और दुसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 15 रहा। फिल्म ने महज दो दिनों में 28.15 का कुल कलेक्शन कर लिया है और रविवार के दिन फिल्म का कलेक्शन और शानदार रहने की उम्मीद है।  
1564907191 2
फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों से शानदार रेस्पॉन्स मिला है बल्कि सेलिब्रिटीज ने भी इस फिल्म की जबरदस्त तारीफ की है। फिल्म में  ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम मुख्य भूमिका में है। 
1564907199 5
रेसलर-अभिनेता-निर्माता ड्वेन जॉनसन को इस बात की खुशी है कि अभिनेता वरुण धवन को उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस : हॉब्स एंड शॉ’ पसंद आई और उनका कहना है कि वरुण सर्वश्रेष्ठ हैं। 
1564907215 6
जॉनसन के बहुत बड़े प्रशंसक वरुण ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि इस फिल्म को देखने में उन्हें बेहद मजा आया। वरुण ने लिखा, “समोआई संस्कृति को दी गई श्रद्धांजलि बेहद पसंद आई। लंदन चेज सीक्वेंस सर्वश्रेष्ठ रहा।” 
1564907223 3
वरुण के इस ट्वीट पर हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने जवाब देते हुए कहा, “धन्यवाद भाई, मुझे खुशी हुई कि आपको यह पसंद आई। आप सर्वश्रेष्ठ हैं।” 
1564907228 4
ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टैथम के अलावा इदरीस एल्बा और वनेसा किर्बी भी लीड किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इदरीस इस फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।