वरुण धवन ने 'कुली नंबर-1' की को-स्टार सारा अली खान पर लगाया नक़ल करने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण धवन ने ‘कुली नंबर-1’ की को-स्टार सारा अली खान पर लगाया नक़ल करने का आरोप

वरुण धवन और सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर-1 की शूटिंग में व्यस्त है और दोनों

वरुण धवन और सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर-1 की शूटिंग में व्यस्त है और दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब मस्ती मजाक करते नजर आते है। दोनों ही स्टार अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते है।  
1566822626 88
अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर-1’ की सह-अभिनेत्री सारा अली खान पर उनके कपड़ों के रंगों की नकल करने का आरोप लगाया है। 
1566822764 67444507 134439411137170 1833206590966563528 n
वरुण धवन ने सोमवार की सुबह इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ एक पोज देते हुए दिख रहे हैं। वरुण ने इस पोस्ट में ‘मास्टर जी’ और ‘कुली नंबर-1’ की अपनी सह-कलाकार सारा अली खान को भी टैग किया। 
1566822747 6
वह इसमें एक डांस नंबर के लिए रिहर्सल करते दिख रहे हैं। इसमें वरुण और सारा दोनों पीली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। ‘बदलापुर’ के अभिनेता धवन ने सारा पर मजाकिया अंदाज में उनकी नकल करने और एक ही तरह के कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने लिखा, “सारा जी ने मेरे वस्त्रों के रंगों की कॉपी कर ली।” डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुली नंबर-1’ में दोनों सितारे एक साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म की रीमेक है। 
1566822777 66336822 2391099244542399 6196995455053965916 n
इस कॉमेडी फिल्म के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है।  हाल ही में वरुण ने शूटिंग के दौरान के कई वीडियोस और फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किये थे। 
1566822788 67117598 135555347672566 7523851138172188693 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।