एबीसीडी 3 में वरुण और श्रद्धा कपूर की जोड़ी इस सुपरहिट गाने को करेंगे रीक्रिएट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एबीसीडी 3 में वरुण और श्रद्धा कपूर की जोड़ी इस सुपरहिट गाने को करेंगे रीक्रिएट !

वरुण और श्रद्धा मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे। इसके साथ ही फिल्म एबीसीडी 3 में 90 के दशक

बॉलीवुड निर्देशक रेमो डीसूजा अपनी सुपरहिट फिल्म एबीसीडी का तीसरा सीक्वल बनाने जा रहे हैं। एबीसीडी 3 भी इस सीरीज की दो फिल्मों की तरह ही डांसिंग कम्पटीशन पर बेस्ड है। पिछले दिनों ही फिल्म के सेट से वरुण का लुक सामने आया था।

एबीसीडी 3

फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग का काम तेजी से चल रहा है और कहा जा रहा है कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के क्लामेक्स सीन को लंदन में फिल्माने की तैयारी भी हो रही है।

एबीसीडी 3

एबीसीडी 3 से जुडी हुई एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एबीसीडी 2 के गाने बेजुबां को ‘एबीसीडी 3’ में नये रंग, नये तेवर के साथ फिल्माया जाएगा। आज कल फिल्मों में 90 के दशक के गाने खूब रीक्रिएट किये जा रहे है और इस फिल्म में भी आपको ये तड़का देखने को मिलेगा।

एबीसीडी 3

इस गाने में पिछली बार की तरह वरुण और श्रद्धा मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे। इसके साथ ही फिल्म एबीसीडी 3 में 90 के दशक के एक गाने को भी शामिल किया जाएगा। एबीसीडी 1 और 2 के गाने लोगों को खूब पसंद आये थे और इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है।

एबीसीडी 3

इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपनी आवाज देंगे हालाँकि अब तक इस गाने का नाम सामने नहीं आया है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में पूरी हो चुकी हैं।

एबीसीडी 3

एबीसीडी 3 की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होने वाली है। इस फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के लिए 10 फरवरी को लंदन रवाना होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा की वरुण और श्रद्धा की जोड़ी इस बार परदे पर क्या धमाल मचाती है।

एबीसीडी 3

वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की आखिरी फिल्म सुई धागा परदे पर खास कमाल नहीं दिखा पायी थी तो उन्हें उम्मीद रहेगी की उनकी आने वाली फ़िल्में परदे पर बेहतर प्रदर्शन करें और इस साल वरुण धवन फिल्म कलंक और तख़्त में नजर आएंगे।

माता पिता के खिलाफ जाकर इन 5 टीवी एक्ट्रेस ने की थी शादी पर पार्टनर ने दिया धोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।