वरुण और नताशा ने हनीमून के लिए चुना Turkey शहर, शादी के बाद तुरंत निकलेगा कपल !! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण और नताशा ने हनीमून के लिए चुना Turkey शहर, शादी के बाद तुरंत निकलेगा कपल !!

वरूण धवन और नताशा दलाल का ग्रांड रिसेप्शन 26 को और फिर इसतान्बुल में हनीमून

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी इस वक़्त सबसे बड़ी खबर है। हर किसी की निगाह ‘बद्रीनाथ’ और उनकी दुल्हनिया पर टिकी हुईं हैं। इस बीच इनकी शादी को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म हैं और शादी से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इस बात का भी खुलासा हो गया है कि ये कपल आखिर किस खूबसूरत जगह हनीमून के लिए जाने वाला है। 
1611394032 varun natasha engagement
अलीबाग में 24 को सात फेरे लेने के बाद 26 जनवरी को वरूण धवन मुंबई में एक बेहद ग्रांड रिसेप्शन देने वाले हैं। और इस रिसेप्शन के बाद वरूण धवन और नताशा दलाल ने अपने हनीमून की प्लानिंग भी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो वरूण और नताशा हनीमून के लिए तुर्की के इस्तानबुल जाएंगे। वहां दोनों सिरागन पैलेस केम्पिंस्की में ठहरेंगे। ये होटल, दुनिया के सबसे आलीशान और महंगे होटलों में से एक है।
1611394042 varun dhawan natasha dalal bollywood wedding
रिपोर्ट्स हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के तुरंत बाद अलीबाग से ही आगे अपने हनीमून के लिए निकल जाने वाले हैं। इस बीच ये कपल अपने पूरे परिवार के साथ अलीबाग में हैं। जहां इनकी ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन ही अलीबाग में मशहूर सेलिब्रिटी मेंहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा भी अलीबाग पहुंची थी। ऐसे में अब हर किसी की नजर वरुण धवन और नताशा दलाल की मेहंदी की तस्वीरों पर टिकी हुईं हैं। 
1611394112 810180 varundhawan natashadalal stalker
वरूण धवन ने साफ किया है कि मेहमान और स्टाफ कोई भी मोबाईल इस्तेमाल नहीं करेगा क्योंकि वो नहीं चाहते कि शादी की तस्वीरें कहीं भी लीक हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।