वनराज की साजिश से अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान, बहन को सबकुछ सौंप चला जाएगा अनुज? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वनराज की साजिश से अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान, बहन को सबकुछ सौंप चला जाएगा अनुज?

TRP में छाए रहने वाले शो ‘अनुपमा’ की कहानी में हर रोज़ नए- नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने

TRP में छाए रहने वाले शो ‘अनुपमा’ की कहानी में हर रोज़ नए- नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। ऐसे में एक बार फिर से चीजें यू टर्न लेती नजर आ रही हैं। एक बार फिर से शो की कहानी में तमाम चीजें वैसे ही हो रही हैं जैसे शो में पहले देखने को मिल रही थीं। ‘अनुपमा’ की शुरुआत में वनराज शाह विलेन था और फिर जब काव्या की एंट्री हुई तो चीजें बदल गईं। फिर मेकर्स ने वनराज का रुझान अनुपमा की तरफ दिखाया और काव्या को मेन विलेन बना दिया गया। 
1644311740 anupama
हालांकि अब चीजें फिर बदलती नजर आ रही हैं और वनराज शाह विलेन बन गया है। वनराज अपने लालच के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है और इसी वजह से अब वह अनुपमा के साथ फिर पहले जैसा बर्ताव करने लगा है। टीवी शो ‘अनुपमा’ में आपने अब तक देखा कि कैसे वनराज मालविका को अपनी तरफ करने की कोशिश करता है। लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार वनराज कामयाब हो ही जाता है और मालविका और अनुज के बीच फूट डलवा ही देता है। 
1644311759 picsart 02 07 05.38.55 e1644236293386
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका से अनुज के बारे में बात करने आएगी और दूसरी तरफ वनराज के अंदर से इस बात की चिंता सताएगी कि अनुपमा कहीं उसका खेल ना बिगाड़ दे। वही, अनुज अपनी सारी जायदाद मालविका के नाम करने को तैयार हो जाएगा। मालविका अनुपमा से कहेगी कि अनुज ने अपनी बहन से कम और अनुपमा से ज्यादा प्यार किया है। अनुपमा गुस्से में मालविका को खूब खरी-खोटी सुनाएगी। अनुपमा मालविका को वनराज की सच्चाई बताने की कोशिश करेगी। मालविका अनुपमा की बात सुनने से मना कर देगी। 
1644311776 prabhatkhabar 2022 02 24fa72fa c2aa 4a51 a3ad b3f8f18ef392 anupama spoiler alert
मालविका और अनुज की लड़ाई में बा अपने बेटे और पोते का फायदा ही सोचेगी, जिस पर बापूजी उन्हें सुनाने लगेंगे। लेकिन इस बीच अब एक बार फिर अनुपमा की नौकरी छिन गई है क्योंकि अनुज ने अपना बिजनेस बहन मालविका के नाम कर दिया है। ऐसे में अनु के पास फिर से सिर्फ डांस एकैडमी ही एक ऑप्शन रह गई है। ये भी सच है कि मालविका की वजह से अनु और अनुज के बीच दरार आती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।