वेलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन होता है रोज डे, इस दिन रेड और पिंक कलर को प्यार का माना जाता है, यही नहीं रोज डे पर कपल्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर रोज डे मनाते हैं
इस दिन आप तृप्ति डिमरी का ये लुक ट्राई कर सकती हैं. तृप्ति ने रेड कलर का साटन स्लिट कट गाउन पहना है
आप भी यूनिक दिखना चाहती हैं, तो तृप्ति की इस ड्रेस को डिजाइन करा सकती हैं
ऐसे साटन गाउन को पहनकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं और अपने इस खास दिन को यादगार बना सकती हैं
वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन जिसे प्रपोज डे कहते है, यह 8 फरवरी को मनाया जाता है, इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं
अगर आप भी इस दिन किसी को प्रपोज करने वाली हैं, तो आपको हिना खान की इस ड्रेस को जरूर ट्राई करना चाहिए
हिना ने लेस साटन टॉप के साथ पैंट और स्टाइलिश स्लीव्स वाला ब्लेजर कैरी किया है, आप भी ऐसी ड्रेस डिजाइन करा सकती हैं, इसमें आप बहुत युनिक लगेंगी
9 फरवरी को मनाए जाने वाला चॉकलेट डे कपल्स के बीच काफी पापुलर रहता है, इस दिन एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को चॉकलेट खिलाता है और कई सारे गिफ्ट भी देते हैं
इस को यादगार बनाने के लिए आप श्वेता तिवारी का ये लुक ट्राई कर सकती हैं, श्वेता ने स्लीवलेस ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसकी कापी आप खरीद कर ट्राई कर सकती हैं
हॉल्टर-नेक वाली इस ड्रेस में आप काफी हॉट लगेंगी और इस ड्रेस में आपको देखकर आपका पार्टनर हैरान हो जाएगा
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है, यह दिन कपल्स के बीच काफी फेमस है इस दिन को आप अपने के साथ मनाने के लिए जाने वाली हैं, तो पहले आप हिना खान की इस ड्रेस पर जरूर नजर डाले
इस ड्रेस में आप बहुत प्यारी लगेंगी, व्हाइट और ब्लू कलर की पोल्का डॉट वाली ड्रेस में आप काफी क्यूट और खूबसूरत लग सकती हैं, इस तरह की ड्रेस आप आनलाइन देख सकती हैं
11 फरवरी को कपल्स प्रॉमिस डे सेलिब्रेट करते हैं, इस दिन दोनों पार्टनर एक दूसरे से प्रॉमिस करते हैं और अपने वादे को निभाते हैं
अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहती हैं, तो अनुष्का सेन के इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं
12 फरवरी को लव बर्ड्स हग डे मनाते हैं, इस दिन को काफी खास तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए आप अवनीत कौर के इस आउटफिट की तरह रेड कलर की मिनी ड्रेस डिजाइन करा सकती हैं
इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी, आपके इस बोल्ड लुक को देखकर आपका पार्टनर हैरान हो जाएगा
वेलेंटाइन वीक का एक और खास दिन 13 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है, इस दिन किस डे मनाया जाता है, इस दिन आप हिना खान के इस आउटफिट को डिजाइन करा सकती हैं
उन्होने ब्राउन कलर की रैप ड्रेस पहनी है, जिसे ट्राई कर आप भी खूबसूरत लग सकती हो, आप अपने इस लुक के साथ गोल्डन जूलरी और ब्लैक हील्स शामिल कर सकती हैं