Valentine Outfits: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन पहनें ये आउटफिट, पार्टनर तारीफें करता नहीं थकेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine Outfits: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन पहनें ये आउटफिट, पार्टनर तारीफें करता नहीं थकेगा

27224376912785214859670161036666103568498675n

आप दीपिका पादुकोण की तरह स्लीवलेस रेड आउटफिट कैरी कर सकती हैं, उनकी ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन दी गई है

2722457774761058107107546111827254786313817n

इस लुक के साथ ही उन्होंने मैचिंग हील्स पहनी है, अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए उन्होंने मेकअप पर भी काफी फोकस किया है आप भी एक्ट्रेस के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

27269593811925060414898796434698311180307611n

अपने लुक को स्मार्ट बनाना चाहती हैं तो अनन्या पांडे से इंस्पायर हो सकती हैं, अनन्या ने फुल स्लीव शॉर्ट ड्रेस पहनी है

27262490431035220465569296069027504848667154n

उनकी ड्रेस में वी नेकलाइन और पोल्का डोट्स दिए गए हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, एक्ट्रेस ने इस लुक में मिनिमल मेकअप कैरी किया है आप भी इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं

2713440193424002841023103936596894978672930n

अगर आप इंडो-वेस्टर्न पहनना चाहती हैं तो रवीना टंडन का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस लुक में शरारा पेंट को एंब्रायडरी वाले ब्लाउज को कैरी किया है

2715182661408003983410278564433355008361033n

लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने इसके साथ एक प्रिंटेड केप भी कैरी किया है, यह काफी कंफर्टेबल लुक है

2713368873650899754255906801624452997962686n

जो हर किसी पर अच्छा लगेगा, आप इस लुक में मिनिमल एक्सेसरीज के लिए अपने स्टाइल को खास बना सकती हैं

1

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन आप सेलेब्स इंस्पायर्ड आउटफिट कैरी कर सकती हैं, इससे आपका लुक स्टाइलिश लगेगा और पार्टनर भी तारीफें करता नहीं थकेगा

475697651184407750940726176503266358122477482nKeerthy Suresh Mehandi: मेहंदी में कीर्ति ने पति एंटनी संग की जमकर मस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।