Valentine Outfits: वैलेंटाइन्स डे पर इन एक्ट्रेसेस से लें ब्लैक आउटफिट आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine Outfits: वैलेंटाइन्स डे पर इन एक्ट्रेसेस से लें ब्लैक आउटफिट आइडिया

460963031184714973890217639104148856637731048n

अगर आप इस वैलेंटाइन्स डे पर कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

715162024127547261054378742536575763166839n

इस लुक को कैरी करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप भी एक्ट्रेस की तरह एक ब्लैक पैंट और लेदर ऑफ शोल्डर टॉप कैरी कर सकती हैं

461167792184714973980217634404759858732891584n

अगर आप ऑफ शोल्डर टॉप नहीं कैरी करना चाहती हैं, तो इसकी जगह क्लासी लुक का शर्ट स्टाइल टॉप भी कैरी कर सकती हैं, इस लुक के साथ आपको ज्यादा ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं है

28321756051013710099168694538386358943958558n

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को आपने कई बार ब्लैक आउटफिट्स में देखा होगा, लेकिन, एक्ट्रेस का यह लुक वैलेंटाइन्स डेट नाइट के लिए परफेक्ट हो सकता है

28311064411521234955497495633757645430373941n

दीपिका पादुकोण की तरह ही वेलवेट प्लेन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में आप क्लासी के साथ एलिगेंट दिख सकती हैं

283239017574933040591483663219531525906801n

इस लुक की ब्लैक ड्रेस आपको आसानी से किसी भी मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी

2830361531768381813939967359504561981532946n

ब्लैक आउटफिट के साथ आप चाहें तो एक क्यूट और छोटा-सा नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं, यह आपके लुक में चार-चांद लगाने में मदद करेगा

35948158919615173208710701301281387893929684n

वैलेंटाइन्स डेट नाइट के लिए जाह्नवी कपूर के इस लुक से भी इंस्पिरेशन लिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है, जिसका नेक स्टाइल डीप के साथ कट वाला है

3598223843030459021683745314373352172700994n

अगर आप स्ट्रैपी ड्रेस में डेट पर जाने में कंफर्टेबल हैं, तो वैलेंटाइन के लिए यह परफेक्ट और क्लासी लुक हो सकता है, ड्रेस के साथ आप चाहें तो ब्लैक या फिर सिल्वर हील्स कैरी कर सकती हैं

4332233469503010533624381843643581979842206n

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी अक्सर ब्लैक कलर के आउटफिट में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं

4331859334432600047099112589211213655539534n

अगर आप भी कृति सेनन की तरह ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग दिखना चाहती हैं, तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

4331838623859457376992106158053008179797861n

एक्ट्रेसेस कृति सेनन ने ब्रालेट टॉप के साथ बॉडीकॉन स्कर्ट कैरी की है और अपने लुक को शॉर्ट जैकेट से साथ पूरा किया है

43273968711340613546113885224609902154174609n

कृति सेनन ने अपने लुक को सिंपल रखा है और किसी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की है लेकिन, एक्ट्रेसेस ने अपना आई मेकअप डार्क रखा है

475480941184851621130176449031987662401906340nMilind Soman At Mahakumbh: मिलिंद सोमन ने पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।