Valentine Look : Valentine Day पर Katrina Kaif के रेड आउटफिट से पाएं परफेक्ट लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine Look : Valentine Day पर Katrina Kaif के रेड आउटफिट से पाएं परफेक्ट लुक

image 5508531

वैलेंटाइन डे से पहले सभी महिलाओं के लिए परफेक्ट आउटफिट्स का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है।

image 949243

इंटरनेट पर इतने सारे आउटफिट विकल्पों और स्टाइलिंग आइडिया के साथ एक परफेक्ट आउटफिट को सिलेक्ट करना आसान बात नहीं है।

image 1629595

आज हम एक्ट्रेस कटरीना कैफ के रेड लुक्स लेकर आए है। इससे आप अपने वैलेंटाइन डेट लुक के लिए इंस्पिरेशन ले सकती है।

image 2317271

कटरीना कैफ इस रेड रफल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है ग्लैमरस लुक के साथ। इस लुक के साथ कम से कम ज्वैलरी पहनने का विकल्प चुना था। उन्होंने अपने बाल को खुला रखा है।

image 8856609

कटरीना इस रेड बॉडीकॉन ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही है। उन्होंने ने कम से कम एक्सेसरीज़ और ग्लैम पिक्स के साथ अपनी इस ड्रेस को स्टाइल किया था।

image 4259803

कटरीना ने ज्वेलरी के लिए गोल्ड हूप इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स को सलेक्ट किया।

image 2906742

कैटरीना इस शिमरी वाइन रेड गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस में एक मिडल-स्लिट डिटेल है और एक प्लंजिंग नेकलाइन भी है।

image 5777547

इस बार, उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट साइड-पार्टेड किया, जिससे पूरे लुक में और अधिक खूबसूरत लग रही है।

image 9934191

अगर आप भी अपने वैलेंटाइन डेट पर हटके दिखना चाहती हैं,तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।