Valentine Day Dress For Women: वैलेंटाइन डे पर पहनिए श्वेता तिवारी जैसी ये वेस्टर्न ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine Day Dress For Women: वैलेंटाइन डे पर पहनिए श्वेता तिवारी जैसी ये वेस्टर्न ड्रेस

वैलेंटाइन डे पर श्वेता तिवारी की ड्रेस से लें फैशन इंस्पिरेशन

4709422949338816983566853952557847410446534n 2

श्वेता तिवारी का बॉडीकॉन गाउन लुक बेहद स्टनिंग लुक दे है, यह ड्रेस आपकी बॉडी को काफी खूबसूरती से हाइलाइट करती है

47164615713307794682722637417246808060908411n 1

आप इसे पेस्टल या रेड शेड में चुन सकती हैं। जो वैलेंटाइन डे के थीम के लिए एकदम परफेक्ट होगा

4709435546224018503664311989298593480349891n 2

ज्वेलरी में आप सिल्वर कलर का ब्रासलेट या वॉच और मैचिंग स्टोन इयररिंग से अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं

46742795410725834075152506459887281422338453n 2

श्वेता तिवारी के स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट्स से इंस्पायर होकर आप प्रिंटेड या सॉलिड कलर वाले सेट को चुन सकती हैं

46773825819861688018466363470000508115157296n 1

इन्हें स्नीकर्स या ब्लॉक हील्स के साथ पेयर करें, ये लुक आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा और आपको पूरे दिन सहज महसूस होगा

4724684216079979485854342809983594075496852n 2

अगर आप वैलेंटाइन डे पर एक सबसे अलग और खूबसूरत लुक चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी के ब्लेजर स्टाइल क्रॉप टॉप लुक को ट्राई कर सकती हैं

47218004910204702501181277192035736990733966n 1

इस लुक को और खास बनाने के लिए बोल्ड लिपस्टिक और स्टेटमेंट ईयररिंग्स का भी बेझिझक इस्तेमाल कर सकती हैं

473813164184838157850519041638560721755556641n 2

हाल में श्वेता तिवारी ने डार्क ब्राउन कलर के कट-आउट गाउन में अपने लेटेस्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

473555677184838157520519042124033609817501818n 2

अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर कुछ बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस कट-आउट गाउन को ट्राई कर सकती हैं

473518643184838158000519045302533150982650807n 1

आप इसे स्मोकी आई मेकअप और सिल्वर एक्सेसरीज के साथ पेयर कर वैलेंटाइन डे के दिन चार चांद लगा सकती हैं

46244789010447365874377176218284481790380338n 2Tripti Dimri Saree Look: लाइट साड़ी का शौक है तो Tripti Dimri की ये साड़ियां रहेगी बेहतरीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।