फिल्म सिम्बा में रणवीर की बहन बनने वाली वैदेही परशुरामी असल जिंदगी में है कुछ ऐसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म सिम्बा में रणवीर की बहन बनने वाली वैदेही परशुरामी असल जिंदगी में है कुछ ऐसी

वैदेही परशुरामी के शांत सिंपल किरदार को जितना फिल्म सिम्बा में पसंद किया गया है स्टाइलिश तस्वीरों को

हाल ही में रिलीज़ फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और रणवीर सिंह फिल्म पद्मावत के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म अपनी झोली में डाल ली है। फिल्म सिम्बा में ना सिर्फ रणवीर सिंह बल्कि बाकी कलाकारों को भी काफी पसंद किया गया है और इन्ही में से एक है वैदेही परशुरामी।

वैदेही परशुरामी

जी हाँ इस फिल्म में वैदेही परशुरामी ने रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाया है और उनके किरदार को भी काफी सराहना मिली है। भले ही वैदेही को अभी बॉलीवुड में लोग ज्यादा नहीं जानते पर आपको बता दें ये मराठी फिल्मों का जाना माना नाम है।

वैदेही परशुरामी

मराठी फ़िल्मी करियर में वैदेही ने वृन्दावन , डॉ काशीनाथ घाणेकर , कोंकनास्था, फ्रेंडशिप अनलिमिटेड जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया है। बॉलीवुड में इससे पहले वो फिल्म वज़ीर में नजर आ चुकी है।

वैदेही परशुरामी

वैदेही इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं ही साथ ही आपको बता दें वो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर है।

वैदेही परशुरामी

फिल्म में वैदेही का किरदार जितना सिंपल है निजी जिंदगी में वो उससे कही ज्यादा अलग है। वैदेही के शांत सिंपल किरदार को जितना फिल्म सिम्बा में पसंद किया गया है स्टाइलिश तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पसंद किया जाता है।

वैदेही परशुरामी

आईये देखते है वैदेही परशुरामी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

#1

वैदेही परशुरामी
#2

वैदेही परशुरामी
#3

वैदेही परशुरामी
#4

वैदेही परशुरामी
#5

वैदेही परशुरामी
#6

वैदेही परशुरामी
#7

वैदेही परशुरामी
#8

वैदेही परशुरामी
#9

वैदेही परशुरामी
#10

वैदेही परशुरामी

तो कैसी लगी आपको एक्ट्रेस वैदेही परशुरामी की ये खूबसूरत तस्वीरें ?

सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर शिल्पा के साथ हुई ऐसी हरकत की भारी पड़ गया फैन मोमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।