'बार्बी नहीं भैंस है...' वीडियो पर ऐसे कमेंट्स पढ़ फूटा Vahbiz Dorabjee का गुस्सा, सोसाइटी से किए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बार्बी नहीं भैंस है…’ वीडियो पर ऐसे कमेंट्स पढ़ फूटा Vahbiz Dorabjee का गुस्सा, सोसाइटी से किए सवाल

हाल ही में एक्ट्रेस ने बार्बी बनकर अपने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ

टीवी शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनके एक से एक ग्लैमरस अवतार दिखाई देंगे। एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी हॉट तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहती हैं। वही, वाहबिज दोराबजी किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं रहती। वो अक्सर मज़ेदार रील्स शेयर कर अपने फैंस को एंटरटेन रखती हैं। 
1690971721 324063297 846214809966621 4301202134360987712 n
ऐसे में इन दिनों बार्बी ट्रेंड सुर्खियों में बना हुआ है। बी-टाउन की हसीनाओं से लेकर छोटे पर्दे की सभी मशहूर हस्तियां इन दिनों बार्बी ट्रेंड को फॉलो करते हुए बार्बी बनकर अपना लुक शेयर कर रही हैं। ऐसे में वाहबिज ने भी अपना बार्बी अवतार फैंस को दिखा ही दिया। हाल ही में एक्ट्रेस ने बार्बी बनकर अपने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर किए। लेकिन इस पर जैसे लोगों का रिस्पांस आया उसे देखकर एक्ट्रेस का दिल टूट गया और उनका गुस्सा भी भड़क उठा। 
1690971755 unnamed
दरअसल, वाहबिज देखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन लोग अक्सर उन्हें उनके वजन को लेकर ट्रोल करते रहते हैं। इसी बीच जब उन्होंने अपना बार्बी वाला वीडियो शेयर किया तो वो ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार बन गईं। आपको बता दें, इस वीडियो में वो कभी पिंक कभी ब्लू तो कभी येलो कलर की वेस्टर्न ड्रेसेस में बार्बी के डायलॉग रीक्रिएट करती नज़र आईं। मगर इस वीडियो पर कुछ यूज़र्स ने भद्दे कमेंट्स कर डाले, जिसे देखकर वाहबिज भड़क गईं और अब उन्होंने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

बॉडी शमिंग का शिकार हुईं वाहबिज दोराबजी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मुझे अपने बार्बी वाले वीडियो पर इतने हर्ष कमेंट्स देखकर निराशा हुई। कुछ लोग लिख रहे हैं कि वो बार्बी नहीं बल्कि भैंस है… पहली बार देखी ऐसी बार्बी और इस तरह के कई कमेंट्स आए। ये बहुत शर्मनाक है कि आज भी लड़कियों से उम्मीद की जाती है कि वे सोसाइटी को खुश करने के लिए पहुंच से बाहर स्टैंडर्ड्स को बनाए रखें, लेकिन वक्त बदल रहा है और मैं स्टीरियोटाइप्स फॉलो करने से इनकार करती हूं।”

वाहबिज ने आगे लिखा, “जब मैं खड़ी होती हूं, तो मैं दूसरी महिलाओं के लिए खड़ी होती हूं। हमें जज करने की बजाय… अपने खुद के शैलो कैरेक्टर के बारे में सोचें और अच्छे इंसान बनने पर ध्यान दें। सोसाइटी को अपनी सोच बदलने और टॉक्सिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से बाहर निकलने की जरूरत है।” अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके इस जज़्बे की तारीफें भी कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।