बॉडी शमिंग का शिकार हुईं वाहबिज दोराबजी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मुझे अपने बार्बी वाले वीडियो पर इतने हर्ष कमेंट्स देखकर निराशा हुई। कुछ लोग लिख रहे हैं कि वो बार्बी नहीं बल्कि भैंस है… पहली बार देखी ऐसी बार्बी और इस तरह के कई कमेंट्स आए। ये बहुत शर्मनाक है कि आज भी लड़कियों से उम्मीद की जाती है कि वे सोसाइटी को खुश करने के लिए पहुंच से बाहर स्टैंडर्ड्स को बनाए रखें, लेकिन वक्त बदल रहा है और मैं स्टीरियोटाइप्स फॉलो करने से इनकार करती हूं।”
वाहबिज ने आगे लिखा, “जब मैं खड़ी होती हूं, तो मैं दूसरी महिलाओं के लिए खड़ी होती हूं। हमें जज करने की बजाय… अपने खुद के शैलो कैरेक्टर के बारे में सोचें और अच्छे इंसान बनने पर ध्यान दें। सोसाइटी को अपनी सोच बदलने और टॉक्सिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से बाहर निकलने की जरूरत है।” अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके इस जज़्बे की तारीफें भी कर रहे हैं।