फिल्म 'वॉर' के हिट सांग 'घुंघरू' की शूटिंग में बुरी तरह घायल हो गयी थी वाणी कपूर, पर नहीं मानी हार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘वॉर’ के हिट सांग ‘घुंघरू’ की शूटिंग में बुरी तरह घायल हो गयी थी वाणी कपूर, पर नहीं मानी हार

हाल ही में ह्रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर’ का नया गाना ‘घुंघरू’

हाल ही में ह्रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर’ का नया गाना ‘घुंघरू’ रिलीज़ किया गया और इस गाने में ह्रितिक और फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। अब इस गाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जिसे जानकर फैंस हैरान रह गए। 
1567856570 2
ताजा जानकारी के मुताबिक आने वाली फिल्म ‘वॉर’ के गाने ‘घुंघरू’ की शूटिंग करने के दौरान अभिनेत्री वाणी कपूर को कई चोटें आईं थी  और वो बुरी तरह घायल हो गयी थी। इस बात का खुलासा खुद वाणी कपूर ने किया। 
1567856579 3
वाणी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शूटिंग और अभ्यास के दौरान मेरे शरीर ने काफी कुछ झेला है। डांस का स्विंग पोल और सायर व्हील सेक्शन काफी ज्यादा फिजिकली डिमांडिंग और चुनौतीपूर्णथा, लेकिन आखिरकार ये रंग लाई क्योंकि इसने मुझे कुछ ऐसा करने का मौका दिया जो कि बिल्कुल नया था।’
1567856585 4
वाणी ने कहा कि वह काफी खुश और आभारी हैं क्योंकि लोग उनकी परफॉर्मेस और गाने को पसंद कर रहे हैं। इस गाने के कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने वाणी को एक मेहनती कलाकार बताया और उन्होंने यह भी कहा कि वाणी की प्रतिबद्धता को देखकर वह हैरान थे। 
1567856591 5
कालिया ने बताया कि इस गाने के रिहर्सल में तीन महीने का वक्त लगा। उन्होंने कहा, ‘ये उन गानों में से सबसे कठिन है जिन्हें मैने अब तक कोरियोग्राफ किया है। 
1567856597 6
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अभिनेत्री ने ऐसे प्रयास किए हैं जिनमें सायर व्हील और एरियल रोटेटिंग पोल शामिल था और अगर आप एक उम्दा डांसर हैं तो भी इन दोनों चीजों को करना बहुत कठिन है।’ 
1567856606 1
‘घुंघरू’ को विशाल-शेखर की जोड़ी ने संगीत से सजाया है और इसे अरिजीत सिंह व शिल्पा राव ने मिलकर गाया है। यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।