पति के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में जाने पर नुसरत जहां हुई बुरी तरफ ट्रोल, यूजर्स बोले - जल्द मिलेगा फतवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में जाने पर नुसरत जहां हुई बुरी तरफ ट्रोल, यूजर्स बोले – जल्द मिलेगा फतवा

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां हाल ही में दुर्गा पूजा में पहुंची। इस आयोजन में नुसरत

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां हाल ही में दुर्गा पूजा में पहुंची। इस आयोजन में नुसरत जहां के पति निखिल जैन भी उनके साथ मौजूद थे। अब कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिसमे नुसरत और उनके पति निखिल हाथ जोड़कर मां दुर्गा की आराधना करते दिखाई दे रहे है। 
1570361713 03
एक तरफ जहां नुसरत के फैंस ने उनकी तारीफ की वहीं कुछ ट्रोलर्स को ये बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने नुसरत जहां को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। तस्वीरों में नुसरत लाल और पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। 
1570361721 100
नुसरत की तस्वीरों पर यूजर्स ने कमेंट किये है की उन्हें जल्द मुस्लिम कट्टरपंथियों से फतवा जारी किया जा सकता है। कई फैंस से सभी धर्मो की इज्जत करने के लिए नुसरत का सपोर्ट भी किया। 
1570361730 101
कुछ यूजर्स ने नुसरत जहां की इस दुर्गा पूजा को पोलिटिकल स्टंट बताते हुए , लाइम लाइट में रहने का तरीका भी करार दिया। इससे पहले नुसरत को सासंद बनने के बाद से ही कभी उनके कपड़ों, तो कभी गैर धर्म के लड़के से शादी करने के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
1570361737 103
हालांकि नुसरत जहां को इस तरह की ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही वो इस तरह की ट्रॉल्लिंग का जवाब देती है। बता दें नुसरत जहां को शादी के बाद संसद में शपथ लेने के दौरान गले का मंगलसूत्र और मांग का सिंदूर लगाने को लेकर देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया। 
1570361744 055
अब देखिये ट्रोलर्स के कमैंट्स : 
1.

1570361476 01

2.

1570361482 02

3.

1570361488 03

4.

1570361494 04

5.

1570361501 05

6.

1570361506 06

7.

1570361513 07

8.

1570361518 08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।