Pak एक्ट्रेस Ushna Shah के फैंस को लगा झटका, ब्राइडल लंहगे पर ट्रोल होने के बाद उठाया ये बड़ा कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pak एक्ट्रेस Ushna Shah के फैंस को लगा झटका, ब्राइडल लंहगे पर ट्रोल होने के बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस उशना शाह अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं। सोशल

अपनी शादी में इंडियन ब्राइड के लुक कैरी करने पर ट्रोलिंग का शिकार हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस उस्ना शाह एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी शादी को लेकर पाक एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उश्ना ने हाल ही में, गोल्फ प्लेयर हमजा अमीन से शादी की है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था।
1677759773 lollywood diva ushnashah too hot to handle in latest pictures 1664180809 1181
दरअसल, अपनी शादी में उशना लाल रंग के दुल्हन के आउटफिट में बला की खूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके शादी के  जोड़े के रंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया था। मगर अब खबर आ रही है कि उशना ने ट्रोलिंग से परेशान होकर एक बड़ा कदम उठाया है।
1677759782 article 202325817020061320000
हाल ही में, उशना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि मानसिक स्वास्थ्य की खातिर उश्ना शाह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उशना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि उन्होंने अपनी शादी को निजी रखने के लिए ‘बहुत मेहनत’ की, लेकिन जब उनकी तस्वीरें बिना इजाजत के ऑनलाइन शेयर की गईं, तो लाल लहंगा पहनने के लिए उन्हें ‘धमकाया’ गया। 
1677759856 1677671953 2028
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अपनी शादी को प्राइवेट रखने की सख्त कोशिश की गई, लेकिन मेरा निकाह एक ड्रोन की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गया, जिसने मेरी शादी की तस्वीरों को वायरल किया। इसके लिए मुझे हजारों की संख्या में मैसेज आ रहे हैं। मैंने जो पहना था उसे पहनने के लिए कृपया मुझे माफ करें। मैंने इनमें से किसी के लिए भी साइन अप नहीं किया है।’ 
1677759799 ushna
इंस्टाग्राम आईडी डीएक्टिवेट करने से पहले उशना ने कहा, ‘मैंने सालों से ऑनलाइन ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं। एक नए घर में एक नई दुल्हन हूं। फोटोग्राफी से लेकर गेस्ट की लिस्ट तक मैंने हर चीज को काफी प्राइवेट रखने का पूरी कोशिश की थी। मैं वही शेयर करना चाहती थी, जिसे लेकर मैं कंफर्टेबल रहूं, लेकिन कुछ लोगों ने मेरी प्राइवेसी की इज्जत नहीं की।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।