Amitabh Bachchan की Caller Tune से परेशान हुए Users सरकार से
Girl in a jacket

Amitabh Bachchan की Caller Tune से परेशान हुए Users, बिग बी बोले: “सरकार से बोलो”

Amitabh Bachchan

सुपरस्टार Amitabh Bachchan इन दिनों फोन कॉल्स पर चलने वाली साइबर क्राइम अलर्ट Caller Tune को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दरअसल, जब भी कोई कॉल करने के लिए फोन उठाता है, सबसे पहले बिग बी की आवाज सुनाई देती है, जो लोगों को साइबर फ्रॉड और फिशिंग कॉल्स से बचने की सलाह देती है। कुछ लोग इसे बेहद जरूरी और जागरूकता फैलाने वाला मानते हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स को बार-बार फोन उठाते ही अमिताभ की आवाज सुनना अब थोड़ा इरिटेटिंग लगने लगा है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया जाने लगा। लेकिन हमेशा की तरह बिग बी ने ट्रोल्स को अपने मजाकिया अंदाज में करारा जवाब दिया है।

बिग बी ने क्या कहा

बता दें, Amitabh Bachchan न केवल फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने फैंस से बातचीत करते हैं और ट्रोल्स को भी बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब देना जानते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म Kalidhar Lapata के ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, “जी हां हुजूर, मैं भी एक फैन हूं तो !!! ???” इस ट्वीट पर एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “तो फोन पे बोलना बंद करो भाई।” इस पर बिग बी ने फौरन जवाब दिया, “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा था सो किया।”

bigg b 1

 

इसके बाद एक अन्य यूजर ने बिग बी को ट्रोल करते हुए लिखा, “सॉलिड गांजा फूकते हो सर।” इस पर भी अमिताभ बच्चन ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “एक गांजा फूके हुए ही ऐसा लिख सकता है जैसा आपने लिखा है।”

साइबर क्राइम

Amitabh Bachchan की कॉलर ट्यून फिलहाल भारतीय Mobile Networks पर एक्टिव है, जिसमें वे यूजर्स को फर्जी बैंक कॉल, आयकर अधिकारी या किसी अन्य सरकारी अधिकारी के नाम पर की जाने वाली ठगी से सतर्क रहने की सलाह देते हैं। सरकार ने साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी बिग बी को दी थी। जहां कुछ लोग इसे एक जरूरी सूचना मानते हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे रोजाना सुनकर बोर हो गए हैं और इसी वजह से अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। मगर बिग बी के फैंस उनके जवाब से काफी प्रभावित हैं और उनकी हाजिरजवाबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan 2

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयान’ में नजर आए थे। इसके अलावा उनकी आखिरी पैन इंडिया रिलीज ‘कल्कि 2898 ई.’ रही, जिसमें वे प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी के साथ दिखाई दिए। अमिताभ बच्चन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ आर. बाल्की की फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं, जो 2015 में आई हॉलीवुड फिल्म का ऑफिशियल अडैप्टेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।