पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस हाल ही में पहली बार मां बनी थी, जिसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने फैंस को दुबारा अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ सुनाई। इस खबर को सुनकर सब लोग हैरान रह गए। किसी को भी विश्वास नहीं हुआ कि बेटी को जन्म देने के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस दुबारा प्रेग्नेंट भी सकहति है। ईसिस बिच एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया गया।
लेकिन अब धीरे- धीरे लोगो ने इस बात को एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है। मगर एक बार फिर देबीना बनर्जी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। इस बार ट्रॉल्लिंग की वजह बना उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट, जो लोगो को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। अब देबीना को सोशल मीडिया पर लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
लोग उन्हें भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ा रहे है। लेकिन सवाल य उठता है कि आखिर ये सब बवाल हुआ क्यों ? दरअसल, हुआ ये कि हाल ही में देबीना बनर्जी ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। जिसकी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस वीडियो में वो मदरहुड एंजॉय करती दिखाई रही हैं। इस वीडियो में वो ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने वाइट शर्ट कैरी की है। और अपने इस बोल्ड लुक में हाई हील्स पहने देबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
हालांकि, उनका ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘छी.. तुम इंडियन लड़की हो, न कि यूएसए की हो.. कौन करवाता है फोटोशूट.. तुम अपने घर में रखो वीडियो। दुनिया को क्यों दिखाती हो।’
वही कुछ लोगों ने उन्हें हील्स पहनने पर भी ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘इन मैडम ने सीताजी का रोल किया था। शरम नहीं आई, थोड़ा तो उनका खयाल दिमाग में रखा होता।’
तो किसी ने कहा, ‘इंडियन ड्रेस में भी अच्छा फोटो शूट हो सकता था। जरूरी नहीं कि वेस्टर्न ड्रेस ही फॉलो किया जाए।’ एक यूजर ने लिखा- ‘तुम्हें शर्म आनी चाहिए, यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है।’ अब इसी तरह से लोग एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।