पुरे देश में कल बड़े ही धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। ऐसे में बी-टाउन की गलियारों में भी ईद की खूब धूम देखने को मिली। जहां इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार इस पार्टी में शिरकत करते हुए देखे गए। दरअसल सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने शनिवार रात अपने घर पर ईद-उल-फितर पार्टी की आयोजन किया। जहां कई स्टार्स में पार्टी में शामिल होकर इस पार्टी की रौनक बढ़ाते हुए नजर आए। लेकिन सबकी निगाहें इस पार्टी में शामिल होने वाली एक अभिनेत्री पर जा ठहरी। जिनके मौजूदगी की शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी।
दरअसल ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत है। जहां सलमान खान की बहन के ईद की पार्टी में उन्हें देखकर फैंस के होश उड़े रह गए। बता दे की कंगना ने इस दौरान मस्टर्ड कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था जिसके दुपट्टा हैवी वर्क वाला था। विंटेज हेयर डू के साथ कंगना बला की खूबसूरत लग रहीं थीं। वही कंगना को इस तरह पार्टी में शामिल होते देख फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा हैं।
आपको बता दे की यह पहली बार नहीं है जब कंगना को सलमान की ईद पार्टी में देखा गया हैं। कंगना रनोट को पिछले साल भी अर्पिता की ईद पार्टी में देखा गया था। तब भी लोग ऐसे ही चौंके थे। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को बख्शा नहीं, उन्हें उनका ही पुराना बयान याद दिलाया,
जिसमें कंगना ने सलमान खान पर निशाना साधा था। एक कमेंट में लिखा था, “हर दिन खान्स के बारे में उल्टा बोलती हैं, अब कैसे पार्टी में गई।” एक अन्य यूजर ने लिखा- जिन्हें आप रोज कोसती है, उनकी ही ईद पार्टी में शामिल होने आ गई।
बता दे की कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐस एमए जल्द ही कंगना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी’ लेकर आने वाली हैं।
जिसे कंगना खुद अपने ही प्रोडक्शन हाउस के तले डायरेक्ट भी कर रही हैं। इसके साथ ही कंगना की और कई फिल्में फिल्में रिलीज के लिए लाइन में खड़ी है। जिसमें वॉर ड्रामा तेजस, ‘इमरजेंसी’ और चंद्रमुखी 2 शामिल है।