Arpita Khan की ईद पार्टी में Kangana Ranaut को देख भड़के यूजर्स, Salman को लेकर याद दिलाई पुरानी बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Arpita Khan की ईद पार्टी में Kangana Ranaut को देख भड़के यूजर्स, Salman को लेकर याद दिलाई पुरानी बातें

पुरे देश में कल बड़े ही धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। ऐसे में बी-टाउन की गलियारों

पुरे देश में कल बड़े ही धूम-धाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। ऐसे में बी-टाउन की गलियारों में भी ईद की खूब धूम देखने को मिली। जहां इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार इस पार्टी में शिरकत करते हुए देखे गए। दरअसल सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने शनिवार रात अपने घर पर ईद-उल-फितर पार्टी की आयोजन किया। जहां कई स्टार्स में पार्टी में शामिल होकर इस पार्टी की रौनक बढ़ाते हुए नजर आए। लेकिन सबकी निगाहें इस पार्टी में शामिल होने वाली एक अभिनेत्री पर जा ठहरी। जिनके मौजूदगी की शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। 
1682229240 342717384 183578954554689 3205707758126804275 n
दरअसल ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत है। जहां सलमान खान की बहन के ईद की पार्टी में उन्हें देखकर फैंस के होश उड़े रह गए। बता दे की कंगना ने इस दौरान मस्टर्ड कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था जिसके दुपट्टा हैवी वर्क वाला था। विंटेज हेयर डू के साथ कंगना बला की खूबसूरत लग रहीं थीं। वही कंगना को इस तरह पार्टी में शामिल होते देख फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा हैं। 
B-Town Celebs Attend Arpita Khan And Aayush Sharma's Eid Bash
आपको बता दे की यह पहली बार नहीं है जब कंगना को सलमान की ईद पार्टी में देखा गया हैं। कंगना रनोट को पिछले साल भी अर्पिता की ईद पार्टी में देखा गया था। तब भी लोग ऐसे ही चौंके थे। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को बख्शा नहीं, उन्हें उनका ही पुराना बयान याद दिलाया, 
B-Town Celebs Attend Arpita Khan And Aayush Sharma's Eid Bash
जिसमें कंगना ने सलमान खान पर निशाना साधा था। एक कमेंट में लिखा था, “हर दिन खान्स के बारे में उल्टा बोलती हैं, अब कैसे पार्टी में गई।” एक अन्य यूजर ने लिखा- जिन्हें आप रोज कोसती है, उनकी ही ईद पार्टी में शामिल होने आ गई।
Salman Khan, Katrina Kaif, Shehnaaz Gill, Tabu, Bollywood stars attend Arpita  Khan-Aayush Sharma's Eid bash
बता दे की कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐस एमए जल्द ही कंगना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी’ लेकर आने वाली हैं। 
1682229417 342728511 960167895015883 6668274056598205058 n
जिसे कंगना खुद अपने ही प्रोडक्शन हाउस के तले डायरेक्ट भी कर रही हैं। इसके साथ ही कंगना की और कई फिल्में फिल्में रिलीज के लिए लाइन में खड़ी है। जिसमें वॉर ड्रामा तेजस, ‘इमरजेंसी’ और चंद्रमुखी 2 शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।