Palak Tiwari की वायरल फोटो को देख भड़क उठे यूज़र्स, एक्ट्रेस को Urfi Javed से कर डाला कम्पेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Palak Tiwari की वायरल फोटो को देख भड़क उठे यूज़र्स, एक्ट्रेस को Urfi Javed से कर डाला कम्पेयर

पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन उनके ग्लैमरस अवतार फैंस के बीच छाए रहते

फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने काम की वजह से लोगों की बीच एक ख़ास पहचान बना रही हैं। पलक कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं। वहीं, जब उन्होंने ‘बिजली बिजली’ गाने में अपनी अदाएं दिखाई थी तब हर कोई मदहोश हो गया था। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पलक का जलवा अक्सर दिखाई देता है। 
1673523984 324388392 1523880928091784 5096043701052772462 n
आपको बता दें, पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन उनके ग्लैमरस अवतार फैंस के बीच छाए रहते है। लोग उन्हें ‘Fashionista’ तक बुलाते हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा कि लोगो को पलक तिवारी का नया अंदाज़ ज़रा भी पसंद नहीं आया, जिसके चलते वो अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। दरअसल, अपने फैंशन सेंस के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस अब लोगो के निशाने पर हैं। 
1673523975 312471245 686401026309867 5355526709713858047 n
अब हर आउटफिट से लोगों का ध्यान खींचने वाली पलक की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है।इस तस्वीर में पलक अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। बिजली बिजली गर्ल फोटो में कैमरे के लिए पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में पलक ने स्टेटमेंट सिल्वर नेकपीस पहना है। पलक ने बेहद बोल्ड पोज दिए। 
1673523964 324398053 1318384778948214 585755600761321835 n (1)
ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि पलक की ये तस्वीर बेहद हॉट और इंटरनेट पर तहलका मचने वाली है। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पलक की  इस तरह की फोटो सामने आई हो। उनकी टॉपलेस और बिकनी तस्वीरें अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। इस बार भी पलक की इस तस्वीर पर उनके चाहने वालों ने खूब प्यार लुटाया मगर एक्ट्रेस के कुछ फैंस उनसे नाराज़ भी हो गए। 
1673523941 screenshot 2
1673523949 screenshot 3
कुछ ऐसे यूजर्स भी नजर आए जिन्होंने पलक को इस तस्वीर के लिए ट्रोल कर दिया। किसी ने उन्हें उर्फी से कम्पेयर किया, तो किसी ने एक्ट्रेस को नसीहत दे डाली। एक यूज़र ने लिखा, ‘Diva… कपडे पहनकर भी बन सकती है…ये न्यूडनेस क्यों’ तो किसी ने लिखा, ‘सब उर्फी बन गए।’ अब कुछ इसी तरह से पलक को ट्रोल किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।