Urfi Javed ने अब जीन्स का बटन खोलकर कैमरा के सामने की ऐसी हरकत देखकर हैरान हैं यूज़र्स! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने अब जीन्स का बटन खोलकर कैमरा के सामने की ऐसी हरकत देखकर हैरान हैं यूज़र्स!

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर आप एक नज़र डालेंगे तो आपको दिखेगा कि इस बार उर्फी ने डेनिम

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने लुक से लोगों को चौंकाने में एक बार फिर कामयाब हो गई हैं। अभी कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशयल सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए शेयर कर दी हैं। वैसे भी उर्फी के अतरंगी कारनामों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। साथ ही उनके ट्रोलर्स को भी इंतज़ार रहता है कि कब उर्फी अपने अलग अंदाज़ में डिज़ाइन करें हुए कपड़ों में नज़र आएं और वो उन्हें खरीखोटी सुनाए। 
1691059665 fmfvng8aeayp30d
ऐसे में अब उर्फी ने अपने फैंस और अपने हेटर्स की ख्वाहिश भी पूरी कर दी है। अब उर्फी जावेद ने जो कपड़े पहने है उसे देखकर सब लोग बोल रहे है किअब उर्फी का फैशन स्टेटमेंट में लेवल अप हो गया है। वहीं, ज़्यादातर लोग तो उनके नए पोस्ट पर हेट कमेंट्स बरसाते ही नज़र आ रहे हैं। लेकिन जब उर्फी की इतनी बातें हो ही रही हैं तो चलिए देख ही लेते हैं इस बार उन्होंने कौनसा कारनामा कर डाला है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर आप एक नज़र डालेंगे तो आपको दिखेगा कि इस बार उर्फी ने डेनिम जीन्स के साथ टॉप की जगह ग्रीन कलर के फ्लॉवर कट जैसा कुछ पहना हुआ है। 
1691059747 326584946 543057241110196 8296243561829438084 n
अपनी अप्पर बॉडी को इन 2 छोटे फ्लॉवर्स से कवर करने उर्फी पर अब सबकी निगाहें अटक गई हैं। दरअसल, इनपर 2 आखें बनी हुई हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स की आंखें भी फटी रह गईं। आपको बता दें, उर्फी ने अपने इस लुक को कर्ली हाई बन के साथ और भी ग्लैमरस बना लिया है। वहीं, अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने के चक्कर में उर्फी ने अपनी जीन्स का बटन भी खुला रखा है और अपने हाथों से वो कुछ ऐसा कर रही हैं जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें ट्रोल करने से खुदको रोक नहीं पाए।
1691060488 364302496 818804353207215 8423140998645689785 n
एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में सोशल मीडिया ट्रॉल्लिंग को न्योता दे दिया है। वहीं, एक वीडियो में तो उनके साथ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर श्वेता महादिक भी नज़र आईं। आपको बता दें, श्वेता महादिक ने ही उर्फी का ये लेटेस्ट आउटफिट डिज़ाइन किया है। ऐसे में ये फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में श्वेता महादिक को थैंक्यू भी कहा। एक्ट्रेस ने ने लिखा, “मेरे क्रेजी आईडियाज के साथ मेरी हेल्प करने के लिए  थैंक्यू श्वेता महादिक! हमारा दिमाग बहुत हद तक एक जैसा सोचता है।”
1691060500 364257241 1949290305470110 1678404756054444473 n
आपको बता दे, अब उर्फी के इस पोस्ट पर ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ चुकी है। लोगों ने उन्हें खूब बातें सुनाई हैं। कुछ ने तो उन्हें मुस्लिम होकर ऐसे कपड़े पहनने पर भी टारगेट किया है। दरअसल, उर्फी जावेद अपने ऐसी ही अटपटे फैशन से खबरों में बनी रहती हैं। उन्हें लाइमलाइट लूटना बखूबी आता। ऐसे में इस बार भी वो अपने कपड़ों से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब हो गईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।