जब यूजर ने कंगना रनौत से पूछा- लोगों की मदद के लिए क्या कर रही हो? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब यूजर ने कंगना रनौत से पूछा- लोगों की मदद के लिए क्या कर रही हो? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई सारे ऐसे बॉलीवुड स्टार्स है जो बढ़ चढ़कर मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं और अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स हर वक्त एक्टिव रहते हैं और मदद मांगने वालों को मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते हैं।
1619864268 17
इस बीच कंगना भी इंटरनेट की दुनिया में खूब एक्टिव रहती हैं और अपने ट्वीट्स के चलते वो सुर्खियों में छा जाती हैं। हाल ही में उनसे एक ने पूछ डाला कि वो सरकार का बचाव करने के अलावा क्या कर रही हैं? जिसका जवाब कंगना ने सोशल मीडिया पर ही दे दिया है।
1619864240 16
बता दें, कोरोना कहर के बीच सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, सुनील शेट्टी,भूमि पेडनेकर, सलमान खान, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और तमाम सितारें लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस बीच एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘प्रियंका चोपड़ा और आलिया की तरह आपका कोई ट्वीट नहीं मिल रहा, जिसमें परेशान भारतीयों की मदद की मांग की गयी हो। आप सिर्फ भाजपा की छवि सुधारने के लिए काम कर रही हो। यह स्वीकार करने में क्या जाता है कि इस संकट की घड़ी में सरकार विफल रही है।
1619864000 screenshot 4
इस पर कंगना ने भी जवाब दिया और ट्वीट करते हुए लिखा, लोगों की मदद करने का सिर्फ ट्विटर जरिया नहीं है। मैं लोगों की बेड्स, दवाइयों, वैक्सीन, ऑक्सीजन से मदद कर रही हूं। मेरे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल सर्किल में इतने लोग हैं, जो मुझसे मदद के लिए संपर्क कर रहे हैं। मैं यह सब गैलरी के लिए नहीं कर रही। समझे डमी?
1619864031 screenshot 5
गौरतलब है, कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना की सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में भी रहती हैं और अक्सर अपनी बात को कहने से कतराती नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब कंगना की अगली फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज होगी जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना फिल्में ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ भी प्रॉडक्शन स्टेज में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।