Ind Vs Pak का मैच देखने दुबई पहंची Urvashi Rautela का सोशल मीडिया पर बना मजाक, यूजर बोले-स्त्री को कोई.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ind vs Pak का मैच देखने दुबई पहंची Urvashi Rautela का सोशल मीडिया पर बना मजाक, यूजर बोले-स्त्री को कोई..

इन सबके बीच कुछ और भी खूब चर्चा में रहा। दरअसल मैच देखने दुबई स्टेडियम में उर्वशी रौतेला

भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा
चर्चा में रहता है। सिर्फ भारत-पाक में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका क्रेज
है। भारत-पाक का मैच हमेशा लाइमलाइट में रहता है। कल भी यहीं हुआ, दुबई में एशिया
कप 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान आमने सामने थी। लेकिन भारतीय टीम ने मैच को जीतकर
बाजी मार ली। लेकिन इन सबके बीच कुछ और भी खूब चर्चा में रहा। दरअसल मैच देखने
दुबई स्टेडियम में उर्वशी रौतेला दिखाई दी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस
को ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते है उर्वशी क्यों ट्रोल हो रही है।

1661750192 299477970 380665027370323 4891219654482422044 n

कल का मैच सभी के लिए
महत्वपूर्ण था। भारतीय टीम के जीत के बाद हर तरफ सिर्फ इसकी ही चर्चा हो रही है।
लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला भी ट्रेंड कर रही
है।
दरअसल, उर्वशी रौतेला दुंबई में भारत-पाकिस्तान का मैच
देखने पहुंची थी। लेकिन एक बार खुद एक्ट्रेस ने कहा था कि वो क्रिकेट बिल्कुल नहीं
देखती हैं। अब स्टेडियम से उर्वशी की तमाम फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
जिसमें वो मैच देख रही हैं। उनके साथ तस्वीर में एक लड़का भी नज़र आ रहा है
हालांकि लड़का उर्वशी के साथ है या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

1661750112 299800999 537408098161463 7149638236795341594 n

वायरल तस्वीरो
में उर्वशी ने लाल रंग का डीप नेक टॉप पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने ब्लूक कलर
का कोट कैरी किया है। उर्वशी की ये तस्वीरें शेयर कर लोग उनका खूब मज़ाक बना रहे
हैं। एक यूजर ने उर्वशी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, उर्वशी रौतेला भारत
बनाम पाक मैच देखने आई थीं लेकिन उन्होंने पहले कहा था कि उनकी क्रिकेट में कोई
दिलचस्पी नहीं है। किसी ने सच कहा
, स्त्री को कोई
नहीं समझ सकता।

Image

एक और यूजर ने लिखा
कि,
ये पाठ्यक्रम से
बाहर हो गया। एक अन्य यूजर ने ऋषभ पंत का नाम लेते हुए एक्ट्रेस को ट्रोल किया और
लिखा
, ‘ऋषभ पंत ने खेलने से ही मना कर दिया।सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, कुछ उर्वशी को
भारतीय टीम के लिए लकी भी बता रहे हैं।

1661750133 pant

1661750141 risabhhh

1661750150 उर्वशी

बता दें कि कुछ
दिन पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार ऋषभ पंत उनसे मिलने आए थे
लेकिन थकान और नींद आने की वजह से एक्ट्रेस उनसे नहीं मिल पाई थीं। जिसके बाद में
वो मुंबई आकर उनसे मिली थीं। इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने उनपर तंज कसा था और कहा था
बहन मेरा पीछा छोड़ दो। ऋषभ के इस पोस्ट के बाद
उर्वशी ने भी छोटू भैया कहते हुए क्रिकेटर का मज़ाक उड़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।