'बिजली की तार' गाने पर हॉट डांस करते करते उर्वशी रौतेला ने उतार फेंका टॉप , वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बिजली की तार’ गाने पर हॉट डांस करते करते उर्वशी रौतेला ने उतार फेंका टॉप , वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही काफी समय से किसी फिल्म में नजर ना आयी हो पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आये दिन उर्वशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए नए वीडियो शेयर करती है जो काफी वायरल होते है। 
1570188616 70824148 433975053991163 2561332307386217456 n
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में उर्वशी बेहद जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। व्यूज की बात की जाते तो इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है
1570188622 69904186 243924913237234 7756782487525502271 n
डांस के साथ साथ उर्वशी अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर है। सोशल मीडिया पर इनके फिटनेस वीडियोस भी काफी पसंद किये जाते है। हाल ही में उर्वशी ने वीडियो शेयर किया है, उसमे वो टोनी कक्कड़ के साथ डांस मूवीस दिखाती नजर आ रही है। 
सॉन्ग ‘बिजली की तार’ पर धमाकेदार डांस करते करते उर्वशी आखिर में अपना टॉप तक उतार देती है। इस हॉट डांस में उर्वशी अपने गजब के मूव्स दिखा रही है। आपको बता दें इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख लाइक्स भी मिल चुके है।  
1570188629 69562948 2482631495156603 6818555129704735200 n
उर्वशी रौतेला एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन मॉडल भी हैं और मॉडलिंग से ही इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2015 में इन्होने मिस डिवा का खिताब भी जीता था। 

सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। 
1570188661 69622288 2567388759987291 5221243448507427992 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।