साउथ सुपरस्टार Nagarjuna के बेटे संग नाम जुड़ने पर भड़कीं Urvashi Rautela, एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ सुपरस्टार Nagarjuna के बेटे संग नाम जुड़ने पर भड़कीं Urvashi Rautela, एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक फिल्म क्रिटिक को जमकर फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ लीगल एक्शन नोटिस भेजा है।

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कभी उनके बयान तो कभी उनके पोस्ट अक्सर विवादों का हिस्सा बने रहते हैं। प्रोफेशनल हो या पर्सनल लाइफ उर्वशी रौतेला का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है। अभी तक लोगों ने उर्वशी का सिर्फ मजाकिया और ताना मारने वाला ही रूप देखा है। लेकिन इस बार उनका गुस्सा देखने को मिल रहा है। उर्वशी ने एक आलोचक को लीगल नोटिस भेजा है।
1682248440 342395946 1191699481518398 5478683646064945680 n
इस बात का खुलासा खुद उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। दरअसल उर्वसी ने फिल्म क्रिटिक उमैर संधू को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसी खबर पोस्ट की, जिसे पढ़कर उर्वशी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अपने खिलाफ फेक न्यूज पढ़ते ही उर्वशी ने कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली। इसी के साथ एक्ट्रेस ने उमैर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

दरअसल, हाल ही में फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा था कि साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी ने उर्वशी को हैरेस किया है। अपने खिलाफ इस फेक न्यूज को पढ़कर एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया और उन्होंने  अपने खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले आलोचक को सबक सिखाने का फैसला किया है।
1682248392 342583614 927582044956274 8847653009948254548 n
उर्वशी रौतेला की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, उमैर संधू को एक्ट्रेस की लीगल टीम की तरफ से मानहानि का लीगल नोटिस भेजा गया है। इसी के साथ उन्होंने उमैर के काम पर भी सवाल उठाए हैं। उर्वशी ने आगे लिखा कि वो अपने जैसे अश्लील पत्रकारों, उनके फर्जी और हास्यास्पद ट्वीट्स से साफ तौर पर नाराज हैं। वो उसका आधिकारिक स्पॉक व्यक्ति नहीं है और एक बहुत ही अपरिपक्व पत्रकार है जिसने उसे और उसके परिवार को बहुत असहज महसूस कराया है। 
1682248461 332965274 1306387363270909 3013127752147239173 n
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है उर्वशी से पहले उमैर संधू सेलिना गेल्टी पर भी विवादित बयान दिया था। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ज्यादातर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर ही रहती हैं। उर्वशी का नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत और पाक क्रिकेटर नसीम शाह के साथ अक्सर जोड़ा जाता है और इसी वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।