Rishabh Pant या Naseem Shah किसके संग जोड़ी बनाने को हैं Urvashi Rautela का दिल तैयार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rishabh Pant या Naseem Shah किसके संग जोड़ी बनाने को हैं Urvashi Rautela का दिल तैयार?

अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ

25 फरवरी 1994 का दिन जगहा उत्तराखंड के कोटद्वार में जन्मी बॉलीवुडा एक्ट्रेस ‘उर्वशी रौतेला’ जो हमेशा अपने फैशन सेंस और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ‘सिंह साहब द ग्रेट’ फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली उर्वशी अब तक सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल और पागलपंती आदि जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं हालाँकि ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़्यादा कमाल मचाती नहीं दिख पायी थी लेकिन फिर भी एक्ट्रेस को काफी नाम मिला। 
अक्सर ट्रोल होती नज़र आती हैं उर्वशी 
1677302701 325501135 138374512397263 4068515882641402363 n
बता दे कि एक्ट्रेस आये दिन अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। और उनमे से ज्यादातर चर्चा उर्वशी के अफेयर्स को लेकर होती है। दरअसल, उनका नाम सबसे ज्यादा भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। और इतना ही नहीं बल्कि पंत के हादसे के बाद अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर उर्वशी कई बार ट्रोल की गयी थी। हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी।
ऋषभ पंत संग क्या थे रिश्ते?
1677302850 untitled project
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी के परिवार का कोई भी सदस्य आज तक ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं जुड़ा हैं। ऐसा करने वाली वह पहली शख्स हैं जो अपने परिवार से इस दुनिया में उतरी हैं। दरअसल, उर्वशी का नाम क्रिकटर ऋषभ पंत से तब जुड़ा, जब उन्होंने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में आरपी नाम के शख्स का जिक्र किया था और उनके संग अपने ब्रेकअप की कहानी सुनाई थी। 
1677302944 whatsapp image 2022 08 12 at 9.18.22 am
उर्वशी ने आरपी का पूरा नाम तो नहीं बताया था, लेकिन लोगों ने उसे ज़रूर ऋषभ पंत समझ लिया। दरअसल, उर्वशी और ऋषभ का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक रेस्तरां में स्पॉट किए गए थे बस उसी के बाद से इनके अफेयर्स की चर्चाये होने लगी थी।
अब हो रही हैं नसीम शाह की चर्चा 
1677302858 untitled project (1)
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद अब एक और शख्स का नाम उर्वशी के साथ जुड़ रहा है तो वह हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह। दरअसल, हाल ही में उर्वशी ने बेहद दिलकश अंदाज में नसीम को बर्थडे पर उनको विश किया था। उनको विश करते हुए उर्वशी ने अपने ट्वीट पर लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह. मानद डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर बधाई.’ वहीं, इससे पहले भी एक्ट्रेस उर्वशी एशिया कप 2022 का भारत-पाक मैच देखने पहुंची थीं। वह भी उन्होंने अपना और नसीम शाह का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद से ही उनका नाम नसीम शाह के साथ जोड़ा जाने लगा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।