इतने करोड़ का था Urvashi Rautela का क्रोकोडाइल नेकलेस, कांस में घड़ियाली नेकपीस ने खींचा था लोगों का ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतने करोड़ का था Urvashi Rautela का क्रोकोडाइल नेकलेस, कांस में घड़ियाली नेकपीस ने खींचा था लोगों का ध्यान

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं। दरअसल उर्वशी अपने

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं। दरअसल उर्वशी अपने प्रोफ़ेशनल के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर छाई रहती हैं। लेकिन इस बीच उर्वशी फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने हैरान कर देने वाले लुक को लेकर जमकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। जहां पहले दिन तो एक्ट्रेस ने अपने घड़ियाली नेकपीस से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया था। लेकिन क्या आपको इस अजीबो-गरीब नेकलेस का दाम पता हैं। अगर नहीं पता है तो सुनकर आपके होश जरूर ही उड़ जाएंगे। 
1684827519 347508858 207792058255161 5294967531669349251 n
दरअसल पहले दिन उर्वशी ने डिजाइनर रीमा काउचर के डिजाइन किए गए पिंक ट्यूल गाउन को पहनकर रेड कारेपट पर शिरकत की। अपने लुक को और खास बनाने के लिए एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ क्रोकोडाइल पीस नेकलेस कैरी किया, जिसे जितना पसंद किया गया उतनी ही कंट्रोवर्सी भी हो गई। उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर क्रोकोडाइल शेप की ज्वेलरी पहनकर सबको हैरान कर दिया। इस लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
1684827616 347244688 1579650929209534 436644598129250686 n
1684827626 348450221 592152309682097 2808473700862802230 n
वही अब एक्ट्रेस की पीआर टीम की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा ”उर्वशी रौतेला द्वारा पहने गए ओरिजनल क्रोकोडाइल नेकपीस की कीमत 200 करोड़ से बढ़कर 276 करोड़ रुपये हो गई है। यह रौतेला की दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। यह नेकलेस उस चैलेंज और सक्सेस का भी प्रतीक है, जिसे महिलाएं इस सोसाइटी में फेस करती हैं।”
1684827644 347284345 1738446526572087 2062157616090553302 n
बता दे की उर्वशी का ये कांस का दूसरा साल था जहां उर्वशी पहले दिन तो रेड कारपेट पर किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थी। 
1684827657 344534468 913931996393406 2884825930181970287 n
वही उर्वशी ने अपने  नेकलेस के साथ-साथ अपनी अजीब सी लिप्सस्टिक की शेड को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई थी। जहां एक्ट्रेस के लुक की कुछ लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे तो वही कुछ लोग उर्वशी को जमकर ट्रोल करते हुए भी दिख रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।