Rishabh Pant के लिए अस्ट्रेलिया पहुंची Urvashi Rautela, सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे दिल का पीछा किया.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rishabh Pant के लिए अस्ट्रेलिया पहुंची Urvashi Rautela, सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे दिल का पीछा किया..

बता दें कि कुछ दिन पहले ऋषभ के बर्थ डे वाले दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर

उर्वशी रौतेला पिछले कुछ
दिनों से काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अपनी लवलाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर
रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी चर्चा में हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ऋषभ के बर्थ डे वाले दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर
सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। हालांकि उसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी होना
पड़ा। अब एक बार फिर उर्वशी का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा
है। फैंस कमेंट कर इस पोस्ट को भी ऋषभ पंत के लिए ही बता रहे हैं।

1665289058 308713325 192190489856784 3867724371994723397 n

बता दें कि भारतीय टीम टी20
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। 10
अक्टूबर को टीम इंडिया को अपना पहला अभ्यास
मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। वहीं, उर्वशी ने भी एक पोस्ट
शेयर करते हुए बताया है कि वो अस्ट्रेलिया के लिए निकल गई है। सिर्फ इतना ही नहीं
उर्वशी ने इस पोस्ट पर खास कैप्शन भी लिखा है जिसे देखकर फैंस उनकी खूब खिल्ली
उड़ा रहे हैं।

1665289110 04 10 2022 rishabh 23118638

उर्वशी ने सोशल मीडिया पर
पोस्ट कर बताया कि वो अस्ट्रेलिया के लिए निकल गई है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन
में लिखा कि,
मेरे दिल का पीछा किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया
ले गया
। उर्वशी के पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए इसे
ऋषभ पंत के लिए बता रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस उर्वशी को इश पोस्ट के लिए काफी ट्रोल
भी कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए
लिखा कि, क्यों ऋषभ का ध्यान भंग करना में लगी हुई है..। एक और यूजर ने लिखा कि, क्या दीदी काम धंधे पर भी ध्यान दो। एक अन्य यूजर
ने लिखा कि, अब तो मान जाओ आरपी छोटू भया..
दीदी आपके लिए ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गई।

z76D1oG8zrAAAAAASUVORK5CYII=
CT26jzhS9IsAAAAASUVORK5CYII=

बता दें कि उर्वशी ने एक
इंटरव्यू में बताया था कि ऋषभ पंत उनसे मिलने आए थे। लेकिन उन्होंने पंत को काफी लंबे
समय तक इंतजार करवाया था। इसके जवाब में ऋषभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, मेरा
पीछा छोड़ दो बहन। दोनों के बीच सोशल मीडिया वॉर काफी दिनों तक चला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।