Urvashi Rautela : फ्लॉप फिल्मों की क्वीन या सोशल मीडिया स्टार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urvashi Rautela : फ्लॉप फिल्मों की क्वीन या सोशल मीडिया स्टार?

फिल्मों में नाकाम, सोशल मीडिया पर उर्वशी का जलवा

बॉलीवुड में उर्वशी रौतेला ने भले ही सुपरहिट फिल्में न दी हों, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। बॉक्स ऑफिस की सफलता के बिना भी, उर्वशी की फीस और डिमांड ने साबित किया है कि वे फ्लॉप फिल्मों की क्वीन नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया स्टार हैं।

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में सफलता का पैमाना आमतौर पर बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों से मापा जाता है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इस पारंपरिक नियम को तोड़ते नजर आते हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं उर्वशी रौतेला, जिनका फिल्मी करियर भले ही हिट फिल्मों से खाली हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता, डिमांड और फीस देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि उन्होंने अब तक एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है।

उर्वशी का करियर

25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्मी उर्वशी बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड से प्रभावित रहीं। उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स से की। मिस दिवा यूनिवर्स और मिस टीन इंडिया जैसे टाइटल जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया। साल 2013 में ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से उन्होंने सनी देओल के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई।

11 साल का करियर, लेकिन एक भी हिट नहीं

इसके बाद उर्वशी ने ‘सनम रे’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘पागलपंती’, ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई। 2017 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में उर्वशी एक आइटम नंबर में नजर आईं, लेकिन फिर भी उन्हें एक्टिंग में बड़ी सफलता नहीं मिली। हालांकि, फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद उर्वशी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। हनी सिंह के गाने ‘लव डोज’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली, और तभी से वे म्यूजिक वीडियोज और इवेंट्स में छाई हुई हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं और उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। उनकी खूबसूरती और ग्लैमर को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज है।

9

बिना हिट के करोड़ों की कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी एक इवेंट में 1 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। यह फीस कई बड़ी एक्ट्रेसेज़ की एक फिल्म के बराबर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्वशी का ब्रांड वैल्यू किस स्तर पर है।

फैशन चॉइस पर Kangna Sharma को क्यों झेलने पड़ रहे हैं ट्रोल्स?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स कर चुकीं उर्वशी अब तक भले ही एक हिट फिल्म के लिए तरस रही हों, लेकिन उनका नाम और काम दोनों इंडस्ट्री में चर्चा में रहते हैं। साल 2025 में उर्वशी पांच नई फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाली हैं। अब देखना यह है कि क्या इस साल उनकी किस्मत पलटेगी या वो यूं ही ग्लैमर की दुनिया में हिट और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।