पाक क्रिकेटर नसीम शाह के बयान के बाद पलटी उर्वशी रौतेला, वीडियो पर बोली ये बचकानी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक क्रिकेटर नसीम शाह के बयान के बाद पलटी उर्वशी रौतेला, वीडियो पर बोली ये बचकानी बात

उर्वशी रौतेला की इंस्टा स्टोरी पर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह संग एक रोमांटिक फैन मेड एडिट वीडियो शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ज्यादातर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स को लेकर
खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ की बजाय पर्सनल
लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीतों दिनों एक्ट्रेस उर्वशी एशिया कप 2022 के
इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी।

Burj Al Arab पर परफॉर्म करने वाली पहली इंडियन बनीं उर्वशी रौतेला | Hot  Urvashi Rautela, first Indian Star To Perform At Burj Al Arab, see pics -  Oneindia Hindi

मैच के बाद उर्वशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह संग
एक रोमाटिक फैन मेड एडिट वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद से लगातार उर्वशी को सोशल
मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस उर्वशी ने इस पर अपना
रिएक्शन दिया है।

Naseem Shah celebrates victory over Afghanistan in swimming pool

उर्वशी रौतेला ने अब इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर
लिखा
, ‘कुछ दिनों पहले मेरी टीम
ने कुछ फैन मेड एडिट वीडियोज (करीब 11-12) को मेरी और उससे जुड़े अन्य लोगों की
जानकारी के बिना शेयर किया था। मीडिया से रिक्वेस्ट है कि इस पर कोई न्यूज न बनाए।
आप सभी का शुक्रिया और ढेर सारा प्यार।

1662882798 306441884 1185055498711540 2571101833542841903 n

भले ही एक्ट्रेस ने
अपनी
इंस्टा स्टोरी में पाकिस्तानी
क्रिकेटर नसीम शाह का सीधे सीधे नाम तो नहीं लिखा है
लेकिन उनकी इस
इंस्टा स्टोरी को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि उर्वशी ने जो वीडियो
अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। ये वीडियो एडिटिड था
, जिस में पहले जहां पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह नजर आते
हैं तो वहीं उर्वशी के कुछ कैंडिड स्माइल करते हुए मैच देखते हुए वाले सीन्स हैं।

IND vs PAK: नसीम शाह ने करियर के पहले ओवर में भारत को डराया, राहुल शून्य पर  बोल्ड, कोहली का कैच छूटा, VIDEO - ind vs pak naseem shah bowled kl rahul

बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया यूजर ने ऐसे एडिट किया गया है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उर्वशी और
नसीम एक दूसरे को देखकर ही रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं वीडियो के साथ बैकग्राउंड में
आतिफ असलम का गाना
कोई तुझको ना
मुझसे चुरा ले
बज रहा था। इस
वीडियो को उर्वशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर
यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं उर्वशी रौतेला, कहा- 'जब आपके पास हो प्यार करने  वाला'

वीडियो वायरल होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नसीम से जब यह पूछा
गया था कि उर्वशी की पोस्ट पर उनका क्या ख्याल है। नसीम शाह ने इस सवाल का काफी
मजेदार जवाब दिया था। नसीम ने कहा था कि वह नहीं जानते हैं कि उर्वशी कौन है और
उन्होंने क्या वीडियो डाली थी।
हंसी तो आपके
सवाल पे आ रही हैं। मैं नहीं जानता कि उर्वशी रौतेला कौन है
? मेरा पूरा ध्यान मैच पर है। लोग इस तरह के
वीडियो भेजते रहते हैं। लेकिन जो भी आते हैं उनकी मेहरबानी है कि वह स्टेडियम आकर
मैच देखते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।