बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला इन दिनों मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन उर्वशी अफवाहों में काफी घिरी हुई दिख रही हैं। वही ये बात तो सभी जानते हैं की उर्वशी का इन दिनों भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ नाम जोड़ा जा रहा हैं। लेकिन अब इन सारे अफवाहों पर उर्वशी खुद सामने आई हैं,और अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में उर्वशी असली RP का खुलासा करते दिख रही है। जहां उर्वशी रौतेला ने अब उन सारी अफवाहों पर चर्चा करते हुए अपनी राय दी है। उर्वशी ने कहा, “RP मेरे को-स्टार हैं। जिनका असली नाम राम पोथिनेनी है। मुझे तो ये भी नहीं पता था कि ऋषभ पंत को RP के नाम से भी जाना जाता है।
लोग कुछ भी अपने मन से मान लेते हैं और उसके बारे में लिखते हैं। और जो लोग इस तरह की अफवाहों पर विश्वास करते हैं, मैं कहूंगी कि उन्हें थोड़ी जांच-पड़ताल करने की जरूरत है। जब आपने कुछ नहीं देखा है..? तो सिर्फ इसलिए कि कोई यूट्यूबर या कोई और कुछ ऐसा कह रहा है, तो आप कैसे विश्वास कर सकते हैं…..?
वही बार-बार उर्वशी का नाम ऋषभ के साथ जोड़े जाने और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को इसको लिए जमकर ट्रोल करने को लेकर उर्वशी अब काफी ज्यादा भड़की हुई नजर आ रही हैं। और एक्ट्रेस अब उन सारे ट्रोलर्स पर अपनी भड़ास निकालती हुई दिख रही हैं। जहां उर्वशी ये कहती दिख रही है की “हम हमेशा क्रिकेटर और एक्टर्स की तुलना करते रहते हैं।
जाहिर है क्रिकेटर्स को किसी भी एक्टर के मुकाबले ज्यादा इज्जत मिलती है, वो एक्टर के मुकाबले ज्यादा कमाते भी हैं…और ये बात मुझे बहुत परेशान करती है। मैं समझती हूं कि वे देश के लिए खेलते हैं और उन्हें काफी प्यार और सम्मान मिलता है, लेकिन एक्टर्स भी तो बहुत कुछ करते हैं. अगर उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है तो मैंने खुद ऐसा कई बार किया है, लेकिन मुझे ये मूर्खतापूर्ण तुलना पसंद नहीं है.”
वही उर्वशी की वर्क की बात करे तो एक्ट्रेस फिलहाल बॉलीवुड में तो कोई भी मूवी नहीं करने वाली हैं। लेकिन उर्वशी साउथ की फिल्मों में जल्द ही नजर आने वाली हैं। जिनमे उर्वशी रौतेल जल्द ही साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या में’ नजर आएंगी। फिल्म में उर्वशी का स्पेशल सॉन्ग भी है।