रजनीकांत और एम एस धोनी को लेकर उर्वशी रौतेला ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रजनीकांत और एम एस धोनी को लेकर उर्वशी रौतेला ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने तमिल फिल्म करने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने इसकी बड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी
रौतेला अपने ग्लैमरस लुक को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी फिल्मों
से ज्यादा उर्वशी अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर है। उर्वशी अब बॉलीवुड के बाद साउथ
इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने वाली हैं। साउथ इंडस्ट्री में अपने डेब्यू की
खबरों के बीच अभिनेत्री का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह दिग्गज कलाकार
रजनीकांत और एम एस धोनी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं, उनका ये वीडियो इस
समय इंटरनेट गलियारों में जमकर वायरल हो रहा है।

1653990539 273955954 4846040328776282 659501328810543405 n

बता दें कि उर्वशी रौतेला तमिल फिल्म द लेजेंड से अपना साउथ इंडस्ट्री
में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में लीजेंड सरवनन द्वारा निर्मित और जेडी-जेरी
द्वारा निर्देशित द लेजेंड का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म की लीड
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी मंच पर ही मौजूद रहीं।

1653990556 277479519 386824062982240 1937305834774304441 n

इतना ही नहीं हमेशा ग्लैमरस अवतार में दिखने वाली अभिनेत्री ने इस बार अपने
देसी लुक से सबका दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर पीले रंग की सिल्क की
साड़ी पहनी थी। जिसके साथ वह
बालों में गजरा, गले में हार, कानों में झुमका और माथे पर मांग टीका लगाए बेहद
खुबसूरत
लग रही थीं।

दरअसल, ट्रेलर लॉन्च से एक्ट्रेस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज से
शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस हाथों में माइक पकड़े मंच पर खड़ी दिखाई दे रही
हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी कहती है कि
मैं हमेशा तमिल फिल्म में काम करना चाहती थी, इसकी तीन वजह हैं। पहली, मैं रजनीकांत सर से बहुत प्यार करती हूं, दूसरा मैं सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) एमएस
धोनी को प्यार करती हूं।

1653990773 rajnikant

एक्ट्रेस आगे अपनी फिल्म के निर्माता सरवनन का भी आभार व्यक्त करते हुए कहती
हैं
, यहां होना खुशी की बात है
और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे निर्देशक
, जेडी जेरी सर, मुझे ये अविश्वसनीय अवसर देने के लिए और तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के
लिए। धन्यवाद

1653991000 283076668 162903409536863 5934174021514527680 n

वर्क फ्रंट की बात
करें तो उर्वशी रौतेला सिर्फ तमिल ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी एंट्री के लिए तैयार
हैं। इस वक्त अभिनेत्री के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है। एक्ट्रेस तमिल
और हॉलीवुड फिल्मों से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है इतना ही नहीं
वो कई फिल्मों में अपने आइटम नंबर से भी फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।