कोरोना सितम में उर्वशी रौतेला की बड़ी पहल, उत्तराखंड में डोनेट की 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना सितम में उर्वशी रौतेला की बड़ी पहल, उत्तराखंड में डोनेट की 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स

बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हर तरफ तबाही मचा रखी है। आलम

बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हर तरफ तबाही मचा रखी है। आलम यह है कि हर जगह मातम का ही मंजर छाया हुआ है। अब सरकार के सामने कोरोना की रफ्तार को रोकना तो चुनौती है ही इसके साथ ऑक्सीजन की कमी भी लगातार बनी हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन न मिलने की खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार इस कठिन वक्त में आम लोगों का साथ देने में जुटे हुए हैं। जहां सोनू सूद और सुनील शेट्टी लगातार कोरोना पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं तो अब इस लड़ाई में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी अपना थोड़ा सा सहयोग दिया है।
1619698065 untitled 2 copy
उर्वशी रौतेला ने इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स दान किए हैं, अभिनेत्री ने करीब 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स दान किए हैं। खास बात एक्ट्रेस ने इस सभी ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स को अपनी संस्था उर्वशी रौतेला फाउंडेशन के जरिए दान किए हैं।

इस दौरान उर्वशी ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर किया है , जिसमें आप देख सकते हैं कि वह खुद लोगों के बीच जाकर ऑक्‍सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स बांटते हुए दिख रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उर्वशी रौतेला ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘उर्वशी रौतेला फाउंडेशन ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स का दान दिया, दिल और फेफड़े को बचाओ’। इसके साथ ही एक्ट्रेस सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स को फ़ॉलो किया है। वह मास्क पहने हुए दिख रही हैं। 
1619697915 178781029 232760511960573 437941360983842689 n (5)
बता दें, उर्वशी से पहले बॉलीवुड स्टार्स सुनील शेट्टी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, सलमान खान, ट्वीकंल खन्ना, ताहिर कश्यप, किरण खेर आदि सितारे कोरोना से जारी जंग में मदद करने के लिए अपना सहयोग कर रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में उर्वशी का भी नाम शामिल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।