Rishabh Pant को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़की Urvashi Rautela, बोलीं- आपको क्या चाहिए मुझसे... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rishabh Pant को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़की Urvashi Rautela, बोलीं- आपको क्या चाहिए मुझसे…

हाल ही में बी टाउन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से जब क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया

बॉलीवुड जगत की खूबसूरत हसीनाओ की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फिल्मी जगत में आये दिन खूब सुर्खियां बटोरती हुई दिखती हैं। फिर चाहे बात उनके प्रोफेशनल लाइफ की हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ की उर्वशी को आये दिन चर्चाओं का विषय बनते हुए देखा जाता हैं। 
1679738570 334579956 603347881835768 5244447991814996601 n
खासतौर पर टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वजह से उर्वशी आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूछे गए एक रिपोर्टर के सवाल पर उर्वशी रौतेला कुछ भड़की हुई नज़र आई। 
ऋषभ पंत से जुड़े सवाल पर यूँ रियेक्ट करती नज़र आई उर्वशी 
1679738660 337580793 3387625754792813 1538807064785343958 n
इंस्टेंट बॉलीवुड ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमे इस दौरान वह एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से बात-चीत करते नज़र आये। इस वीडियो में प्रेस रिपोर्टर बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर जब कुछ सवाल पूछते हुए नजर आए तो हर बार ऋषभ पंत को लेकर बेबाकी से जवाब देने वाली उर्वशी रौतेला के तेवर इस बार कुछ बदले-बदले हुए से दिखाई दिए। जैसा कि वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि-

‘आपको क्या चाहिए मुझसे ये जरा बताएं, सिर्फ टीआरपी और टीआरपी, नहीं नहीं आप बोलें क्या चाहिए टीआरपी और वो मैं आपको देने से रहीं.’ इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के सवाल पर उर्वशी रौतेला भड़कीं हुईं नजर आई की उनका ये रूप देख इस बार सब हैरान ही रह गए। सोशल मीडिया पर भी उर्वशी का ये लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

पंत के लिए सलामती की दुआ करती दिखी उर्वशी 

बीते समय में क्रिकेट ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के दौरान उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। कभी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में एडमिट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हॉस्पिटल की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी ने पंत की सलमाती की दुआ भी मांगी। मालूम हो कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का मसला लंबे समय से चर्चा का विषय बनते आ रहा है जिसके चलते कई बार दोनों के साथ होने की भी कई वजह सामने आई हैं हालाँकि इन सभी खबरों को नकारते हुए दोनों ने ही इन्हे हर बार झूठा करारा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।