क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की थ्रो बैक तस्वीर पर उर्वशी रौतेला ने भावुक होकर किया इमोशनल कमेंट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की थ्रो बैक तस्वीर पर उर्वशी रौतेला ने भावुक होकर किया इमोशनल कमेंट !

हाल ही में हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो काफी

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और आज वो जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की है। हाल ही में हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। 
1569239964 70497719 169159040802691 1351760461455657034 n
हार्दिक पंड्या इस तस्वीर में एक ट्रक के पिछले हिस्से में खड़े हुए दिखाई दे रहे है। ये तस्वीर हार्दिक पंड्या के क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए जाते हुए की है। हार्दिक पंड्या ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है , ‘ये उन दिनों की बात है जब मैं ट्रक में बैठकर लोकल मैच खेलने जाता था। इन दिनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।  

हार्दिक ने आगे लिखा , ‘मेरा अब तक का सफर शानदार रहा है और में इस खेल से बेहद प्यार करता हूं । ‘ हार्दिक पंड्या के इन संघर्ष के दिनों की याद को फैंस ने बहुत सराहा और उनकी मेहनत – काबिलियत की वाहवाही कर रहे है। 
1569239973 1001
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी हार्दिक के इस पोस्ट पर कमेंट किया है और वो इस तस्वीर को देखकर वो काफी इमोशनल हो गयी। उर्वशी रौतेला ने अपने कमेंट में लिखा, ‘रेस्पेक्ट, मैं भी बास्केट बॉल खेलने के लिए ट्रैन में सफर किया करती थी। ‘
1569239990 100
1569239979 1002
आपको बता दें, कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला और हार्दिक पंड्या के बीच रिलेशनशिप की खबरें भी काफी वायरल हुई थी पर दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। 
1569240002 69243603 374897290086464 8462752485193103596 n
हार्दिक पंड्या ने बीते दिनों विवादों में फंसने के बाद दुबारा टीम इंडिया में वापसी की है। हाल ही में चल रही भारत – साउथ अफ्रीका सीरीज में हार्दिक टीम का हिस्सा है और भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।