क्रिकेटर हार्दिक पंड्या आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और आज वो जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की है। हाल ही में हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।
हार्दिक पंड्या इस तस्वीर में एक ट्रक के पिछले हिस्से में खड़े हुए दिखाई दे रहे है। ये तस्वीर हार्दिक पंड्या के क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए जाते हुए की है। हार्दिक पंड्या ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है , ‘ये उन दिनों की बात है जब मैं ट्रक में बैठकर लोकल मैच खेलने जाता था। इन दिनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।
हार्दिक ने आगे लिखा , ‘मेरा अब तक का सफर शानदार रहा है और में इस खेल से बेहद प्यार करता हूं । ‘ हार्दिक पंड्या के इन संघर्ष के दिनों की याद को फैंस ने बहुत सराहा और उनकी मेहनत – काबिलियत की वाहवाही कर रहे है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी हार्दिक के इस पोस्ट पर कमेंट किया है और वो इस तस्वीर को देखकर वो काफी इमोशनल हो गयी। उर्वशी रौतेला ने अपने कमेंट में लिखा, ‘रेस्पेक्ट, मैं भी बास्केट बॉल खेलने के लिए ट्रैन में सफर किया करती थी। ‘
आपको बता दें, कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला और हार्दिक पंड्या के बीच रिलेशनशिप की खबरें भी काफी वायरल हुई थी पर दोनों ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
हार्दिक पंड्या ने बीते दिनों विवादों में फंसने के बाद दुबारा टीम इंडिया में वापसी की है। हाल ही में चल रही भारत – साउथ अफ्रीका सीरीज में हार्दिक टीम का हिस्सा है और भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर है