माथे पर सिंदूर लगाए प्रेम में पड़ी उर्वशी रौतेला,कहा- सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माथे पर सिंदूर लगाए प्रेम में पड़ी उर्वशी रौतेला,कहा- सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिन अपने हरकतों को लेकर वायरल होती

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिन अपने हरकतों को लेकर वायरल होती रहती हैं। उर्वशी वैसे तो बॉलीवुड की फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैंस के लिए लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज अपडेट करती रहती हैं। वही इस बीच उर्वशी एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। जहां उर्वशी ने अपनी एक ऐसी फोटो अपलोड कर दी हैं जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं। 
1665467385 311295455 441285327889981 437225398040484686 n
दरअसल उर्वशी रौतेला ने आज यानी 11 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता!! सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे!!’ इसके बाद उन्होंने हॉर्ट एक्स्क्लमेशन वाली इमोजी भी पोस्ट की। इस कैप्शन को देखते ही ट्रोलर्स ने उर्वशी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। 

वही सोशल मीडिया पर उर्वशी के इस पोस्ट पर जमकर हंगामा मचा हुआ हैं। वही इससे पहले उर्वशी ने एक पोस्ट किया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुई थी। जहां एक्ट्रेस ने फ्लाइट में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। और कैप्शन में लिखा था- ‘अपने प्यार को फॉलो करते हुए…. यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया है.’ उर्वशी के इस कैप्शन को लोग इंडियन टीम के फेमस क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़कर देख रहे हैं. 

1665467432 278870272 536958971118033 6726814600118556907 n
वही उर्वशी के फोटोज के कैप्शन आज कल काफी अजीबो-गरीब होते हैं जिसे देखने के बाद कुछ लोग तो उर्वशी  पागल कह रहे हैं तो वही कुछ लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
1665467456 310786920 644069090619520 6589161016223594647 n
 वही एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट किया हैं जहां एक्ट्रेस ने लिखा की- कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए की किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए। वही अपने इस तरह के कैप्शन से एक्ट्रेस लगातार ट्रॉल्लिंग की भी शिकार हो रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।