Parveen Babi की बायोपिक का हिस्सा बन Urvashi Rautela ने जताई ख़ुशी, कहा- 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Parveen Babi की बायोपिक का हिस्सा बन Urvashi Rautela ने जताई ख़ुशी, कहा- ‘बॉलीवुड असफल रहा लेकिन’

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। कभी

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तो कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर। ऐसे में इस वक़्त उर्वशी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गयी हैं। दरअसल उर्वशी को लेकर इन दिनों एक खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा ही की उर्वशी जल्द ही परदे पर धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं। 
1685864830 347408203 935161224263149 4002576666867945727 n
बता दे की काफी समय से यह खबर आग की तरह फ़ैल रही है की उर्वशी उर्वशी जल्द ही इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी की बायोपिक में दिखाई देंगी। ऐसे में अब इस खबर पर और भी ज्यादा जोड़ पड़ता हुआ देखने को मिल रहा हैं। दरअसल कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 से ही यह बात सामने आ रही थी की उर्वशी परवीन बाबी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। वहां परवीन बाबी की एक बायोपिक के लिए फोटोकॉल लॉन्च में हिस्सा लेने पहुंची थीं। ऐसे में अब इस खबर की पुष्टि खुद उर्वशी रौतेला ने ही कर दी हैं। 
1685864845 348874832 1052367902395060 8090192213984079024 n
दरअसल एक्ट्रेस ने अपने  इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ये साफ़ कर दिया है की परवीन बाबी की भूमिका में उर्वशी ही नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- वसीम एस कान की फिल्म, जिसका नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, इसके साथ ही इसकी स्टोरी लाइन धीरज मिश्रा ने लिखी है 

इसके साथ ही इस लेटर में परवीन बाबी का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ हैं साथ ही इसके साथ दो पैराग्राफ भी है, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्नसल लाइफ के बारे में बताएगी। उनके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी।
1685864893 219815 parveen 2
परवीन बाबी की बायोपिक में उर्वशी का काम कैसा होगा, ये तो आने वाले समय में ही मालूम हो सकेगा। लेकिन एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बाबी। ऊं नम: शिवाय। वाकई ये नया सफर जादूई है।’ अब इस पोस्ट के बाद सभी उनको इस नई जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।