कोरोना के खिलाफ जंग में उर्वशी रौतेला ने 5 करोड़ रुपये देकर बढ़ाया हाथ,इस तरह कमाए पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना के खिलाफ जंग में उर्वशी रौतेला ने 5 करोड़ रुपये देकर बढ़ाया हाथ,इस तरह कमाए पैसे

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ हैं। अब भारत में भी कोरोना के

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ हैं। अब भारत में भी कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से सभी लोग अपने घरों में पैक हैं। कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और अपनी और से जितनी मदद हो रही है वो कर भी रहे हैं। वैसे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारें भी अपना पूरा-पूरा सहयोग दे रहे हैं और पीएम केयर्स फंड के जरिए रकम दान कर कोरोना से जूझ रहे लोगों की सहायता कर रहे हैं। 
1589272211 19
अब हाल ही में इस लिस्ट में एक और सेलेब्रिटी का नाम दर्ज हो गया है,जी हां अब इस मुश्किल दौर में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी जरूरतमंद और गरीबों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है।
1589272255 20
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उर्वशी रौतेला ने 5 करोड़ रुपये की राशि दान की है। साथ ही इस मुश्किल सफर में जो भी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, उनका शुक्रिया भी अदा किया है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हमें इस लड़ाई में साथ चलने की जरूरत है और कोई भी दान छोटा नहीं होता। हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं।
1589272324 21
3 मई को शुरू की थी वर्चुअल डांस मास्टरक्लास 

उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने की जानकारी दी। उसका सेशन उन सभी के लिए मुफ्त में खुला है, जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और नृत्य सीखना चाहते हैं। सेशन में, उन्होंने जुम्बा, तबता और लैटिन नृत्य सिखाया। टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास ने उन्हें 1.8 करोड़ लोगों के साथ जोड़ा। इससे उर्वशी ने पांच करोड़ रुपये कमाए , जिसे एक्ट्रेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में डोनेट किया है।

इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, मैं न केवल अभिनेताओं, राजनेताओं, संगीतकारों या पेशेवर एथलीटों की आभारी हूं बल्कि उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों की मदद कर रहे हैं क्योंकि हम सभी को एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है। CRY, यूनिसेफ और स्वदेश फाउंडेशन जैसी संस्थाएं कोरोना वायरस से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं।
1589272387 22
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है। जिनमें 44,029 सक्रिय हैं, जबकि 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 2,293 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।