ऋषभ पंत को नहीं बोला उर्वशी रौतेला ने सॉरी, इंस्टा स्टोरी शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत को नहीं बोला उर्वशी रौतेला ने सॉरी, इंस्टा स्टोरी शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

हाल ही में जब उर्वशी रौतेला से एक इंटरव्यू में ऋषभ के बारे में सवाल किया गया तो

बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अनबन ने बीतों दिनों खूब सुर्खियां
बटोरी थी। एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं। उर्वशी का
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस एक सवाल के जवाब में हाथ जोड़कर
सॉरी बोलती नजर आ रही हैं।
इसके बाद लोगों
ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए। अब उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत
को सॉरी कहने वाली बात पर रिएक्ट किया है और पोस्ट शेयर कर इस पूरे वाकये पर सफाई
दी है।

Urvashi Rautela News: Urvashi Rautela trolled after fan-made video  featuring Pakistani cricketer Naseem Shah goes viral - The Economic Times

दरअसल, उर्वशी का जो वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिपोर्टर उर्वशी से सवाल करते हैं कि क्या आप आरपी
को कोई मैसेज देखना चाहती हैं
, क्योंकि आपने कहा
था फॉरगिव एंड फॉरगेट। इस सवाल पर उर्वशी हाथ जोड़ती हैं और कहती हैं सॉरी…आई एम
सॉरी। इस क्लिक के वायरल होने के बाद हर जगह बस यही चर्चा थी कि उर्वशी ने ऋषभ से
हाथ जोड़कर माफी मांगी है।

अपने इंटरव्यू क्लिप के वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने इस पर सफाई दी है।
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि उनके सॉरी बोलने का मतलब
ऋषभ पंत से नहीं था
, बल्कि उन्होंने अपने फैंस को सॉरी बोला था।
हालांकि एक बार फिर से उर्वशी ने ऋषभ पंत का नाम लिए बिना ही अपनी बात रखी है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- वो सॉरी मेरे फैंस और खास लोगों के लिए था
, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था।

Urvashi Rautela clarifies her 'I am Sorry' statement on Rishab Pant | India  Forums

बीतों उर्वशी का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ भी खूब जोड़ा गया
था। अदाकारा दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी, मैच के बाद उर्वशी
ने नसीम शाह के साथ एक एडिटेड रोमांटिक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।उर्वशी और नसीम शाह के रोमांटिक वीडियो को किसी फैन ने एडिट करके बनाया था।

ENG vs PAK | Naseem Shah earns a call-up as Pakistan name 17-man squad for  T20Is against England | Cricket News – India TV

फैन ने उस वीडियो को इस तरह बनाया था कि उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मैच के दौरान
उर्वशी और नसीम एक दूसरे को देखकर स्माइल कर रहे थे। हालांकि जहां क्रिकेटर नसीम
ने वीडियो के सवाल पर कहा था कि वह उर्वशी को नहीं जानते है। वहीं एक्ट्रेस ने
सफाई देते हुए कहा था कि वो वीडियो उनकी टीम ने बिना उनकी इजाजत के साझा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।