बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अनबन ने बीतों दिनों खूब सुर्खियां
बटोरी थी। एक बार फिर ऋषभ पंत को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं। उर्वशी का
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस एक सवाल के जवाब में हाथ जोड़कर
सॉरी बोलती नजर आ रही हैं। इसके बाद लोगों
ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए। अब उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत
को सॉरी कहने वाली बात पर रिएक्ट किया है और पोस्ट शेयर कर इस पूरे वाकये पर सफाई
दी है।
दरअसल, उर्वशी का जो वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिपोर्टर उर्वशी से सवाल करते हैं कि क्या आप आरपी
को कोई मैसेज देखना चाहती हैं, क्योंकि आपने कहा
था फॉरगिव एंड फॉरगेट। इस सवाल पर उर्वशी हाथ जोड़ती हैं और कहती हैं सॉरी…आई एम
सॉरी। इस क्लिक के वायरल होने के बाद हर जगह बस यही चर्चा थी कि उर्वशी ने ऋषभ से
हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
अपने इंटरव्यू क्लिप के वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने इस पर सफाई दी है।
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि उनके सॉरी बोलने का मतलब
ऋषभ पंत से नहीं था, बल्कि उन्होंने अपने फैंस को सॉरी बोला था।
हालांकि एक बार फिर से उर्वशी ने ऋषभ पंत का नाम लिए बिना ही अपनी बात रखी है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- वो सॉरी मेरे फैंस और खास लोगों के लिए था, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था।
बीतों उर्वशी का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ भी खूब जोड़ा गया
था। अदाकारा दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची थी, मैच के बाद उर्वशी
ने नसीम शाह के साथ एक एडिटेड रोमांटिक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।उर्वशी और नसीम शाह के रोमांटिक वीडियो को किसी फैन ने एडिट करके बनाया था।
फैन ने उस वीडियो को इस तरह बनाया था कि उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मैच के दौरान
उर्वशी और नसीम एक दूसरे को देखकर स्माइल कर रहे थे। हालांकि जहां क्रिकेटर नसीम
ने वीडियो के सवाल पर कहा था कि वह उर्वशी को नहीं जानते है। वहीं एक्ट्रेस ने
सफाई देते हुए कहा था कि वो वीडियो उनकी टीम ने बिना उनकी इजाजत के साझा किया था।