Urvashi Rautela ने ट्वीट एडिट कर सुधारी अपनी गलती, साउथ एक्टर Pawan Kalyan को कह बैठी थी मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urvashi Rautela ने ट्वीट एडिट कर सुधारी अपनी गलती, साउथ एक्टर Pawan Kalyan को कह बैठी थी मुख्यमंत्री

उर्वशी ने अपनी गलती को सुधारते हुए सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट साँझा की है, ट्रोलिंग का

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी निजी की अपडेट अपने चाहने वालो और फैंस को देते हुई दिखाई देती है। अकसर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर देती है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है, साथ ही ऐसे ही पोस्ट से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आती हुई दिखाई देती है।
1690623825 358387935 1342862322996628 4531537125298845467 n
इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत से अपने अफेयर की अफवाहों को लेकर भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी, वही अफेयर की खबरों से एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर भी इसका असर पड़ता हुआ दिखाई दिया था। वही अब एक बार फिर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आई है। दरअसल उर्वशी ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है जिसके कारण वो ट्रोल हुई, उर्वशी ने साउथ एक्टर  पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने एक ट्वीट के जरिये बताया था जिसकी वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल होना पड़ा था।
1690624010 screenshot 1
वही सामने आई इस ट्वीट से उर्वशी ट्रॉल्लिंग का शिकार होते हुई दिखाई दी। बता दे, उर्वशी रौतेला साउथ एक्टर पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘ब्रो द अवतार’ में नजर आने वाली है। लेकिन इस फिल्म की कहानी से ज्यादा उर्वशी इस ट्वीट से ट्रोलर्स के निशाने पर आई। फिल्म रिलीज़ से पहले एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- ‘हमारी फिल्म #BroTheAvatar में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करके खुशी हुई। 

लेकिन अब इस ट्वीट से ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने अपनी गलती को सुधारते हुए सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट साँझा की है, ट्रोलिंग का शिकार हुई उर्वशी ने एडिटेड ट्वीट के आगे से आंध्रप्रदेश से सीएम हटा लिया है और लिखा- हमारी फिल्म ब्रो थे अवतार पवन कल्याण गारू के साथ स्क्रीन शेयर करने में खुश हुई..और 28 जुलाई को सिनेमा घरो में रिलीज़ हो चुकी है। ये फिल्म एक अहंकारी व्यक्ति के बारे में है जिसे मौत के बाद अपनी गलतिया सुधारने का दूसरा मौका मिलता है।
1690623882 358550827 18386356882055056 7239555105100310627 n
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि उर्वशी साउथ एक्टर पवन के साथ पहली बार काम करते हुए नजर आने वाली है। इसी के साथ ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है जिसकी लोग काफी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे है साथ ही इस फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।